दिल्ली राजपथ परेड में बीआरए बिहार विवि की श्वेता नंदन शामिल होंगी। परेड में शामिल होने के लिए वह दिल्ली के लिए रवाना होंगी जहां 1 से 25 जनवरी तक उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। बता दें कि बीआरए बिहार विवि के एमडीडीएम कॉलेज की बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा श्वेता जिले से इस परेड में शामिल होने वाली इकलौती छात्रा हैं। उनके पिता अरुण कुमार सिंह किसान हैं और माता धर्मशीला सिंह गृहिणी हैं। इस परेड का हिस्सा बनने से पूर्व उन्हें भोपाल में 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

श्वेता ने बताया कि यह मेरा सौभाग्य और जिले के लोगों का आशीर्वाद है कि मैं राजपथ परेड का हिस्सा बनने जा रही हूं। अपनी सफलता का श्रेय पिता को देते हुए बताया कि उनकी प्रेरणा से ही मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं। सदा आगे देखो, पीछे की ओर नहीं मुड़ो के सिद्धांत पर नियमित अभ्यास के सहारे कई सफ़लताओं को पाया।

श्वेता के पिता ने बताया कि वह बचपन से ही प्रतियोगिताओं में भाग लेती रही है। उसपर कभी किसी तरह का दबाव नहीं दिया। श्वेता की इस सफलता पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता रानी व एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.अलका जायसवाल ने बधाई दी है। वह बलड़़ा इस्माइल गांव की रहने वाली है। बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरपुर की निशा इस परेड का हिस्सा बन चुकी है।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD