“उंचो राख निशान श्याम को, लांबी डोरी खीच, भजन सुनाता चाला रिंगस खाटू नगर के” गीत गाते झूमते-नाचते लाल व केसरिया निशान लिए भक्तों का रेला जिधर से गुजरता, राहगीरों की भीड़ ठहर सी जा रही थी। ऐसा लग रहा था मानो मुजफ्फरपुर की इस धरती पर खाटू धाम उतर आया हो और सभी भक्त बाबा श्याम के रंग में रंगकर गोपियों की तरह नाच रहे हों। रंगीलो फागुन महोत्सव के 11वें दिन शुक्रवार को मुजफ्फरपुर क्लब के प्रांगण से भव्य श्याम निशान शोभा यात्रा निकली।

शोभा यात्रा मुजफ्फरपुर क्लब से निकलने के बाद कंपनीबाग, सरैयागंज टावर, छाता बाजार, बाबा गरीबनाथ मंदिर, माखन साह चौक, सोनारपट्टी, साहु रोड, छोटी कल्याणी, हरिसभा चौक, कल्याणी, मोतीझील, इस्लामपुर, तिलक मैदान रोड, नवयुवक समिति, सूतापट्टी व बैंक रोड होते हुए श्याम मंदिर पहुंची। इस दौरान भक्तों की उमंग व मस्ती देखते बन रही थी।

शोभा यात्रा में आगे दर्जनभर घुड़सवार चल रहे थे। उसके पीछे कई मनोहारी झांकियां व बैंड-बाजे के साथ भक्तों का कारवां चल रहा था। सबसे पीछे रथ पर बाबा का चलंत शीश विराजमान रहा। मार्ग में जगह-जगह श्याम भक्तों का स्वागत किया गया। लोग फूलों की बारिश कर रहे थे। गुलाब जल व इत्र की फुहारें भी छोड़ी जा रही थीं।

clat

prashant-honda-muzaffarpur

nps-builders

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *