मुजफ्फरपुर जिले के बाल कलाकार टीवी शो व फिल्मों में अपने अभिनय से सबको कायल कर रहे हैं। विरासत में मिले अभिनय के गुर से आठ वर्षीय सिद्धांत सुमन इन दिनों बॉलीवुड में धमाल मचा रहे हैं। शहर के खादी भंडार पटेल नगर निवासी सौरभ सुमन व संजना सुमन के बड़े पुत्र सिद्धांत का अभिनय ‘मारीच’ फिल्म में जल्द ही दिखेगा।
इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह व तुषार कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इसकी शूटिंग मुंबई में चल रही है। वहीं, सिद्धांत इस फिल्म में अनाथ बच्चे ‘हारुन’ का किरदार निभा रहे हैं जो इस फिल्म का मुख्य किरदार है। मुंबई से फोन से बातचीत में सौरभ ने बताया कि सिद्धांत ने तीन साल की उम्र में ही हिंदी फिल्म ‘लव शव प्यार व्यार’ से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी। वह ‘मेरे साईं, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया, इंडियाज मोस्ट सनसनीखे कहानियां’ सरीखे दर्जनों धारावाहिकों में मुख्य किरदार निभा चुका है। ‘मारीच’ इसकी दूसरी फिल्म है। फिल्म डायरेक्टर ध्रुव लाथर हैं। इस फिल्म की कहानी बाल तस्करी पर आधारित है। जल्द ही शूटिंग पूरी होने पर फिल्म रिलीज होगी।
पढाई व अभिनय साथ-साथ
पिता सौरभ सुमन भी टीवी सीरियल व फिल्मों के कलाकार हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धांत की पढाई व अभिनय साथ-साथ चल रही हैं। वह मुंबई के एक स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र है।दोपहर बाद स्कूल से आने पर शूटिंग करनें चला जाता है। वहीं, सिद्धांत ने कहा कि उन्हें अभिनय करना बहुत अच्छा लगता है। इस फिल्म की कहानी में लीड रोल में हूं। अभिनय की कला अपने पिता से ही सीखी है। मां व पापा दोनों का भरपूर साथ मिलता है। आगे इसी क्षेत्र में करियर बनाना चाहता हूं।
Input : Hindustan
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)