मुजफ्फरपुर के लाल सिद्धार्थ कृष्ण ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 680वीं रैंक हासिल कर अपने जिले और परिवार का नाम रोशन किया है। सिद्धार्थ के पिता वर्तमान में बिहार पुलिस सेवा में डीएसपी के पद पर बेगूसराय में कार्यरत हैं, जबकि पूर्व में वे सब-इंस्पेक्टर रह चुके हैं।

सिद्धार्थ ने बताया कि उनकी इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा योगदान उनकी मां का है। उन्होंने कहा, “मेरी तबीयत जब भी खराब होती, मां मुझे हौसला देतीं और मेरी देखभाल करतीं।” वहीं उनकी मां मृदुल यादव ने कहा, “बच्चे की सफलता से बड़ा कोई गर्व नहीं होता, हमें सिद्धार्थ की मेहनत पर हमेशा भरोसा था।”

अपनी सफलता का श्रेय सिद्धार्थ ने माता-पिता, शिक्षकों और अपने पढ़ाई के साथियों को दिया है। उन्होंने बताया कि सिविल सेवा की तैयारी में सबसे बड़ी चुनौती प्रारंभिक परीक्षा होती है, जहां सीमित समय में अधिक प्रश्नों को सुलझाना होता है।

उनका मानना है कि कठिन परिश्रम, लगन और सही मार्गदर्शन से देश की सबसे कठिन परीक्षा भी पास की जा सकती है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD