क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार को निशाना साधते हुए कहा है कि लोगों को यूपीए की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से राष्ट्रवाद सीखना चाहिए, जो रायबरेली से सांसद हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा चुनाव में हार जाते हैं तो वे राजनीति से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने इस दौरान बार-बार बीजेपी के 70 साल में कोई विकास नहीं होने के आरोप को झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस अवधि के दौरान सुई से लेकर विमान तक सब कुछ बनाया।
उन्होंने पति राजीव गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस की अगुवाई करने के लिए सोनिया गांधी की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व के कारण कांग्रेस केंद्र में 10 साल 2004-14 तक सत्ता बरकरार रख सकी।
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो भी इसके प्रति वफादार रहेगा, उसे राष्ट्रवादी माना जाता है और जो लोग इसे छोड़ देते हैं, उन्हें राष्ट्र विरोधी करार दिया जाता है। पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि राफेल सौदे के विवाद से आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार होगी।
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू इस वक्त पंजाब की कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं, इससे पहले वह बीजेपी के दिग्गज नेताओं में गिने जाते थे। उन्होंने 2017 में कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में आते हैं।
बीते कुछ समय पहले संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में सिद्धू कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल थे। लोकसभा चुनाव में भी वह स्टार प्रचारकोंं में शामिल हैं। सिद्घू लगातार बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वादों को लेकर निशाना साधते रहते हैं, वह बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में भी बने रहते हैं।