मुजफ्फरपुर के सरैयागंज टावर और अघोरिया बाजार चौराहे पर जल्द ही ट्रैफिक सिग्नल शुरू हो जाएगा। आईसीसीसी व ट्रैफिक विभाग द्वारा संचालन से संबंधित ट्रायल कराया जा रहा है। सभी बिंदुओं पर एनओसी मिलते ही अगले सप्ताह से इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद से ब्रह्मपुरा ट्रैफिक सिग्नल को चालू किया जाएगा।
गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी के तहत शहरी क्षेत्र के 27 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए है। इनमें से 14 ट्रैफिक सिग्नल अब तक चालू किए गए हैं। वहीं सरैयागंज टावर और अघोरिया बाजार ट्रैफिक सिग्नल चालू होने पर यह संख्या बढ़कर 16 हो जाएगी।
इसे लेकर ट्रैफिक डीएसपी निलाभ कृष्ण ने जानकारी दी कि यातायात सुचारू करने में ट्रैफिक सिग्नल मददगार साबित हो रहा है। यातायात का लोड अधिक नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए कई जगहों पर सिग्नल को बिल्किंग मोड में रखा गया है।साथ ही ट्रैफिक की मॉनिटरिंग भी की जाती है।