जेल में गाना गाने का वीडियो वायरल होने के बाद सेलेब्रिटी प्लेबैक सिंगर अंकित तिवारी ने उसे अपनी म्यूजिक कंपनी के लिए एक गाना गाने का ऑफर दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स हवालात के अंदर गाना गाता दिखाई पड़ रहा है। इसकी सुरीली आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और फिर यह वीडियो वायरल हो गया।
नशा एक सामाजिक बुराई है और सिर्फ कला में शक्ति है इस बुराई को हराने की ।@shalabhmani जी मैं इस व्यक्ति को अपनी म्यूजिक कंपनी @MistMusic_ की तरफ से एक गाना गाने का मौका देता हूं । 🙏 https://t.co/qug7cto5Rp
— Ankit Tiwari (@officiallyAnkit) January 9, 2023
जेल में बंद कैदी कन्हैया के गाने का वीडियो वायरल
देवरिया से विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने इस शख्स का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘TV के पूर्व सहयोगी चंद्रमोहन कुमार मिश्रा के माध्यम से संपर्क करने पर पता चला कि ये कैमूर का गरीब युवक कन्हैया है। नशे में मिलने पर बिहार पुलिस ने इसे जेल भेजा। इनकी कानूनी मदद के उपरांत इन्हें सुधारने का प्रयास होगा।’
अंकित तिवारी ने दिया कंपनी के लिए गाने का मौका
त्रिपाठी ने लिखा, ‘साथ ही UP के मशहूर त्रिनेत्र स्टूडियो में गाने का अवसर भी उपलब्ध कराया जाएगा। नशा एक सामाजिक बुराई है और सिर्फ कला में शक्ति है इस बुराई को हराने की।’ इसी ट्वीट की रीट्वीट करते हुए अंकित तिवारी ने लिखा, ‘शलभमणि जी मैं इस व्यक्ति को अपनी म्यूजिक कंपनी की तरफ से एक गाना गाने का मौका देता हूं।’