बिहार के तेज तर्रार अफसर के तौर पर पहचाने जाने वाले आईपीएस शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया पर एक विमान कंपनी के खिलाफ लड़ाई का ऐलान कर दिया है। जिसका जिक्र उन्होने फेसबुक पोस्ट के जरिए किया है। सोशल मीडिया पर अपनी व्यथा बताते हुए आईपीएस शिवदीप लांडे ने कहा कि उनके परिवार को गुरुवार की सुबह मुंबई से दरभंगा आना था। फ्लाइट की टाइमिंग सुबह 6 बजे की थी। लेकिन 8 बजे तक भी विमान ने उड़ान नहीं भरी। और न ही यात्रियों को विमान के देरी के लिए किसी तरह कोई सूचना दी गई। लांडे ने ये भी लिखा कि बिहार आने वाली SPICEJET की फ्लाइट्स में ये कई बार अनुभव किया है। इसलिए अब वो बिहारियों की लड़ाई लड़ेंगे।
आईपीएस शिवदीप लांडे ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखी पोस्ट में लिखा कि SpiceJet Airlines की फ़लाइट (SG-115) मुम्बई से सुबह 6:30 बजे उड़ान भरने को प्रस्तावित होती है। और इसी फ़लाइट से मेरी बेटी आरहा और पत्नी गौरी भी मुम्बई से दरभंगा आने वाले होते हैं। सुबह 6 बजे की फ्लाइट हेतु आपको कम से कम 3 बजे रात्रि को उठ कर 4 बजे तक एयरपोर्ट पहुंचना होता है। ताकि आप समय पर फ्लाइट बोर्ड कर सकें। हालांकि अभी 8 बज चुके हैं।और सभी यात्रियों को पंक्ति में पिछले 2 घंटे से अधिक खड़े रखने के बाद भी कोई सुचना नहीं है। कि फ्लाइट कब प्रस्थान करेंगी, करेंगी या नहीं…। ऐसा अनुभव कोई प्रथम बार नहीं हो रहा। मैंने अक्सर बिहार को आने वाली SpiceJet फ़लाइट में ये अनुभव किया है। आप ख़ुद सोचिये मुंबई से दरभंगा आने वाले में अत्यधिक वैसे यात्री हैं जो की मजदूर वर्ग या तो मुम्बई के बड़े अस्पताल से इलाज़ करवा के वापस आ रहे होते हैं या फ़िर विद्यार्थी वर्ग से ताल्लुक रखते हैं।
ऐसे में बिना किसी सूचना के उनके साथ यूं जानवरों सा सुलूक, क्या ये अपने आप में एक अपराध नहीं..? कम से कम बाकी एयरलाइन्स वाले आपको हर होने वाले बदलाव की सूचना मैसेज या कॉल के माध्यम से प्रदान करते हैं तो फ़िर SpiceJet का ये कैसी व्यवस्था है…? मैंने आज ठाना है कि मैं ऐसे अपने बिहारी परिवार की आवाज़ दबने नहीं दूंगा.. मैं SpiceJet के प्रबंधन से इसके खिलाफ उचित लड़ाई लड़ूंगा। आपको बता दें बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे मौजूदा वक्त में कोसी रेंज के डीआईजी हैं, और सहरसा में पदस्थापित हैं।
Source : Hindustan