गोरौल: बंद होने के चार साल बाद, सीवान-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन सोमवार को पुनः शुरू हो गया। सुबह चार बजे सीवान से रवाना हुई इस ट्रेन में पहले दिन यात्रियों ने लोको पायलटों का द्वार खोलकर स्वागत किया। भगवानपुर और गोरौल स्टेशन पर भी यात्रियों ने माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ देकर इस ट्रेन का स्वागत किया।

ट्रेन का पहला दिन सीवान से 49 मिनट देरी से रवाना हुआ और एक घंटे 12 मिनट विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंचा। वापसी में भी समस्तीपुर से 20 मिनट की देरी से शाम 05.55 बजे गोरौल पहुंची।

इस मौके पर गोरौल स्टेशन पर विशेष आयोजन किया गया, जिसमें वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल ने लोको पायलटों को सम्मानित भी किया। उन्होंने इस ट्रेन के परिचालन से सीवान से मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर तक के यात्रियों को सहुलियत होने की बात कही।

गोरौल स्टेशन पर 250 से अधिक टिकट बिके, जिसमें सबसे अधिक टिकट मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सिलौत, और ढोली स्टेशनों के लिए बिके।

कब कहां से गुजरेगी ट्रेन: गाड़ी नंबर 55122 सिवान-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन सिवान से 04.00 बजे खुलकर 05.40 बजे छपरा, 08.30 बजे सोनपुर, 08.42 बजे हाजीपुर, 10.40 बजे मुजफ्फरपुर रूकते हुए 12.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 55121 समस्तीपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन समस्तीपुर से 16.00 बजे खुलकर 17.35 बजे मुजफ्फरपुर, 19.20 बजे हाजीपुर, 19.35 बजे सोनपुर और 21.45 बजे छपरा रूकते हुए 23.45 बजे सिवान पहुंचेगी.

अप एवं डाउन दिशा में यह पैसेंजर ट्रेन पचरूखी, दुरौंधा, चैनवा, महेन्द्रनाथ हाल्ट, एकमा, दाउदपुर, कोपासमहोता, टेकनिवास, छपरा, छपरा कचहरी पर रुकेगी. वहीं गोल्डेनगंज, डुमरी जुआरा, बड़ा गोपाल, पंचपतिया देओरिया हाल्ट, अवतार नगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव होते हुए पैसेंजर ट्रेन आगे बढ़ेगी.

वहीं परमानंदपुर, सोनपुर, हाजीपुर, घोसवर, सराय, बिथौली, भगवानपुर, बेनीपती पिरापुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालूनगर, मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, सिलौट, सिहो, ढोली, दुबहा, खुदीराम बोस पूसा एवं कर्पूरीग्राम स्टेशनों पर रूकेगी.

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD