प्रयागराज में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान बुधवार तड़के मची भगदड़ में बिहार की छह महिला श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, औरंगाबाद और पटना की महिलाएं शामिल हैं। इस हादसे के बाद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई, वहीं कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।

मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र की शिवा देवी (60), पटना के मनेर की सिया देवी (62), गोपालगंज की कांति देवी (65), श्रीकली देवी (72) और तारा देवी (60), औरंगाबाद की राजरानी देवी (65) के रूप में हुई है।

इसके अलावा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण और शिवहर से आए कई श्रद्धालु अब भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें मुजफ्फरपुर के कुढ़नी की रेणु देवी (48), बंदरा के पिलखी निवासी राजीव कुमार सिंह (58), शिवहर धनकौल के रामानंद साह (78) और पश्चिम चंपारण के मझौलिया के दिनेश्वर तिवारी (60) शामिल हैं।

इस हादसे के बाद प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है, जबकि लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

Input : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD