मुजफ्फरपुर | यह तस्वीर गोशाला राेड की है। एक बाइक पर छह युवक सवार होकर जा रहे हैं। इतनी सवारी तो किसी कार में बैठ पाती है। युवकाें से पूछने पर बताया कि क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। ये युवक क्रिकेट के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाए चल रहे हैं।
ओवरलोड का सिक्सर… एक बाइक से क्रिकेट खेलने गए 6 युवक#Muzaffarpur pic.twitter.com/dR6lbwwpL0
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) February 25, 2022
#AD
#AD
यह तस्वीर देखने के बाद मन से यह सवाल उत्पन होता है की क्या कानूनी कार्रवाई का डर इन युवाओं को नही ? क्या अपने माता-पिता के ख्याल का प्यार नही ? क्या ज़िंदगी और भविष्य को क्रिकेट के खेल से ज्यादा बड़ा स्थान देना उचित है ?
सरकार लाख प्रयास करले लेकिन हम अपने जीवन के महत्व और कानून का सम्मान नही करेंगे तो इसका नुकसान स्वतः उठाना पड़ सकता है।
मुजफ्फरपुर नाउ की पुरी टीम भी आपसबों से यह अपील करती है की बाइक चलाते समय पूरी सावधानी और सरकारी गाइडलाइन का पालन करें।
Input : Dainik Bhaskar | Photo by Dayanand Pathak