स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार गुरुवार एसकेएमसीएच पहुंचे। उन्होंने संक्षिप्त बैठक और PICU का निरीक्षण करने के बाद कहा कि 15 मई से 70 बेड के पीकू वार्ड को खोल दिया जाएगा। जिससे बच्चों के इलाज में परेशानी नहीं होगी। कहा कि एसकेएमसीएच में बेड की क्षमता को विस्तारित करने की योजना अंतिम चरण में है। यहां 11 सौ बेड बढ़ाने को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए जरूरी कर्मचारियों की बहाली की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है।
राज्य में जारी कोरोना के कहर के बारे में संजय कुमार ने कहा कि सूबे में स्थिति नियंत्रण में है। जिस तरह से यहां के लोग लाॅकडाउन और शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं, इसे आगे भी जारी रखें। यही बचाव का सही तरीका है। कहा, जल्द ही हमलोग सभी जिला मुख्यालय में कोरोना की स्क्रीनिंग और जांच की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहे हैं। इसके बाद जांच की प्रक्रिया तेज होगी। लोगों को होने वाली परेशानी कम होगी।
इस अवसर पर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही, प्राचार्य डॉ विकास कुमार, सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह समेत कई गण्यमान्य मौजूद थे।
Input : Dainik Jagran