मुज़फ़्फ़रपुर के साथ उत्तर बिहार के लोगों को दिसंबर से मिलेगी छह सुपर स्पेशलिटी सेंटर पर इलाज की सुविधा साथ ही मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच परिसर में नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी सेंटर का शुभारंभ दिसंबर में किया जाएगा। यह जानकारी सांसद अजय निषाद जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। मुजफ्फरपुर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आज सांसद अजय निषाद संसद भवन में केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर काफी गंभीर है। एसकेएमसीएच को अपग्रेड करने एवं इस परिसर में बने सुपर स्पेशलिटी सेंटर को शुरू करने कि कवायद तेज है।
इसके साथ ही उन्होंने चमकी बुखार के बच्चों को बचाने के लिए चल रहे सरकारी मदद पर भी चर्चा की। सांसद अजय निषाद ने सुझाव दिया कि इस बीमारी पर शोध, इलाज, जागरूकता के साथ ही बीमारी अब प्रभावित उस गाँवो का सर्वे कराकर सभी गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध करा दिया जाए। ताकि गर्मी से उन्हें कुछ राहत मिलेगी। प्रयोग के तौर पर इसे किया जा सकता है। क्योंकि अब तक इस बीमारी के कारण सामने नहीं आने से यह देखा जा रहा है कि सबसे ज्यादा गरीब बच्चे पीड़ित हो रहे है और यह बीमारी गर्मी में होती है। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि इसपर पहल होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अजय निषाद ने एसकेएमसीएच में चमकी बुखार पर शोध सेंटर खोलने, प्रस्तावित कैंसर अस्पताल निर्माण तय समय सीमा मे कराने, वायरोलॉजिकल लैब को शुरू करने सहित कई मांगों को रखा। सांसद ने दिसंबर में उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री को आने का नेवता भी दिया मालूम हो कि हृदयरोग, किडनी रोग सहित छह गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी सेंटर का निर्माण किया गया है।