होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर ने बिहार में होम बेस्ड पैलिएटिव केयर की सुविधा देने जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य उन कैंसर पीड़ित मरीजों की देखभाल करना है जो अंतिम चरण में है जिसके कारण उनको होने वाली समस्याओं जैसे कैंसर दर्द का निदान करना है एवं ऐसे मरीजों का घर पर ही देखभाल करना है। होम बेस्ड पैलिएटिव केयर सुविधा देने वाला बिहार राज्य का यह पहला कार्यक्रम है। तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर IAS श्री मिहिर कुमार सिंह ने झंडा दिखाकर किया होम बेस्ड पैलिएटिव केयर के गाड़ी को रवाना। यह कार्यक्रम फिलहाल मुजफ्फरपुर जिले में चलाया जाएगा।
इस कार्यक्रम पर विस्तार से बात रखने के SKMCH के MEU हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जहां IAS श्री मिहिर कुमार सिंह पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की जिनती सराहना की जाए कम है। हम सभी जानते है कि बिहार में कैंसर को लेकर जागरूकता की कमी है जिसके कारण कई बार लोगों को इसके बारे में अंतिम चरण में पता चलता है। उस समय इलाज सम्भव नहीं रहता है और उन्हें असहनीय दर्द होता है लेकिन होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के इस कार्यक्रम से उन मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम में डॉक्टर उनके घर तक जाएंगे और दवा देंगे यह अपने आप में एक अनूठी पहल है।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ उमेश बदानी ( डीन AIIMS पटना) ने विस्तार से बात करते हुए कहा कि बिहार में पैलिएटिव केयर की बहुत आवश्यकता है, विशेष रूप से घर पर जाकर मरीजों की देखभाल बिहार में उपलब्ध नहीं है। होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर में होम केयर का उद्घाटन किया जा रहा है। यह समय की मांग है कि ऐसे कार्यक्रम सिर्फ मुजफ्फरपुर में नहीं पूरे बिहार में चले। इस कार्यक्रम को हम शुरू करने जा रहे है जिसका नोडल सेंटर AIIMS पटना होगा। हम स्वास्थ्यकर्मियों को बिहार के अन्य जिलों में भी यह सेवा शुरू करने के लिए ट्रेनिंग देंगे।
वहीं SKMCH के प्राचार्य डॉ बिकास कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी। कैंसर मरीजों को देखभाल के लिए और उनके दर्द को कम करने के लिए डॉक्टर उनके घर पर जाएंगी यह एक क्रांतिकारी पहल है।
इस कार्यक्रम की रूपरेखा और योजना को होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के प्रभारी डॉ रविकांत सिंह ने बताया कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर अल्केम के साथ मिलकर इसे मुजफ्फरपुर जिले में शुरुआत कर रहे है। इसके लिए उन्होंने अल्केम का धन्यवाद किया। उत्तर बिहार में कैंसर के मरीज अत्यधिक है इससे उन्हें राहत मिलेगी। उनके अनुसार यह एक शुरुआत भर है कोशिश यह है कि आने वाले 1 साल में यह सुविधा बिहार के 16 जिलों को मिले।
पेन एन्ड पैलिएटिव मेडिसिन के प्रधानाध्यापक डॉ कुणाल रंजन ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्य है। बीमारी एक निदान है जबकि पीड़ा एक अभिव्यक्ति है। पैलिएटिव केयर एक दृष्टिकोण है जो मरीज और उनके परिवार के जिंदगी को थोड़ी सुलभ बनाती है।
इस कार्यक्रम में श्री हरजीत सिंह ( जेनरल मैनेजर NTPC बिहार) भी उपलब्ध रहे।
आज गाड़ी मुजफ्फरपुर की एक कैंसर मरीज की यहां गयी जिनका नाम मंजू देवी है। पैलिएटिव केयर की इस टीम में डॉ गायत्री तम्बोली, डॉ नीलू रॉय , डॉ सरिता कलिता आदि उपस्थित रहें।