स्कूल, अस्पताल सहित सभी सरकारी संस्थानों में स्मार्ट मीटर लगेंगे। बिजली विभाग से इसकी स्वीकृति मिल गई है। अधीक्षण अभियंता ने स्कूल सहित अन्य सरकारी संस्थाओं में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर निर्देश मांगा था। इसके बाद एनबीपीडीसीएल के डायरेक्टर ऑपरेशन नसीम इकबाल ने पत्र भेजकर उन्हें जानकारी दी है। इसमें बताया है कि सभी सरकारी और अति आवश्यक सेवाओं वाले कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाया जाना है।
कई माह से स्कूल व अन्य सरकारी संस्थाओं में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर उधेड़बुन की स्थिति थी। बताया गया है कि स्कूल में मीटर लगाने पहुंची टीम को लौटा दिया जाता था। स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया जाता था कि यहां पर मीटर लगाने पर रोक लगी हुई है। शहर के एक स्कूल में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विवाद भी हुआ था।
बिजली विभाग के अनुसार, शहर के अर्बन-1 में 705 सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगने हैं। इनमें 60 फीसदी सरकारी संस्थाओं में मीटर लगा दिया गया है। बाकी में भी स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि एनबीपीडीसीएल के डायरेक्टर ऑपरेशन का पत्र मिला है। स्कूल, अस्पताल सहित अन्य सभी सरकारी संस्थाओं में स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश दिया गया है। लक्ष्य के अनुसार सभी कार्यालयों में तेजी से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।
Source : Hindustan