उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 शुरू होने से दो दिन पहले मौसम के बदलाव ने सबको हैरान कर दिया है। बदीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री सहित चारों धामों में बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद धामों में एक बार फिर ठंड बढ गई है। यूपी, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR), यूपी, एमपी सहित देश के अन्य राज्यों से उत्तराखंड चार धाम पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की बारिश, और बर्फबारी के बाद मुश्किलें भी कुछ बढ़ सकतीं हैं।

धामों में बारिश और बर्फबारी के बाद यात्रा की तैयारियों में जुटी प्रशासन की टीमों को भी परेशानी हो रही है। केदारनाथ में बर्फबारी होने से यात्रा तैयारियां प्रभावित हुई। हालांकि इसके बावजूद भी यात्रा तैयारियों में जुटे विभागों के साथ ही मजदूर काम में लगे रहे। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलने के लिए समय कम होने के कारण खराब मौसम में भी यात्रा व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं।

केदारनाथ धाम में इस बार मौसम लगातार खराब हो रहा है। कुछ दिन मौसम ठीक रहा किंतु बुधवार को फिर मौसम खराब हुआ और बर्फबारी हुई। गुरुवार को भी केदारनाथ धाम के साथ ही लिंचौली तक बर्फ गिरने से यात्रा तैयारियों में जुटे मजदूर, तीर्थपुरोहित, व्यापारी, होटल स्वामी को परेशानियां का सामना करना पड़ा।

बदले मौसम के मिजाज के बाद पहाड़ियों में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। बद्रीनाथ, जिसकी यात्रा आगामी 27 अप्रैल से शुरू होने वाली है, लेकिन इससे पहले आज 20 अप्रैल को बद्रीनाथ में बर्फबारी शुरू हो गई है। बद्रीनाथ में अभी तक लगभग 2 इंच बर्फ जम चुकी है, जिस कारण से पूरे क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी हो रही है।

बद्रीनाथ धाम के साथ-साथ नीलकंठ पर्वत ,स्वर्गारोहिणी, फूलों की घाटी सिखों के तीर्थ हेमकुंड साहब, सभी जगह बर्फबारी हो रही है। बद्रीनाथ धाम की यात्रा को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां कुछ दिनों पूर्व तेज कर दी थी, लेकिन बर्फबारी के बाद प्रशासन की भी मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं।

उत्तरकाशी जिले में एक बार फिर मौसम खराब हुआ है। खराब मौसम के चलते निचले इलाकों में गत रात्रि से रूक-रूक कर रिमझिम बारिश जारी है। जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का नजारा देखने को मिला। गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में गत दो दिन से बर्फबारी का सिलसिला जारी है।

दोनों धामों में अबतक आधा फिट से अधिक बर्फबारी हो चुकी है। इससे धाम परिक्षेत्र में चारधाम यात्रा व्यवस्थायें पूरी तरह प्रभावित हो गई है। जिले में मंगलवार को देर शाम मौसम खराब होने पर आंधी-तूफान और हल्की बारिश शुरू हुई। रातभर निचले इलाकों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं रिमझिम बारिश का सिलसिला रहा।

खराब मौसम के चलते तापमान में आए गिरावट से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। गुरुवार को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल, मुखबा आदि जगहों पर बर्फबारी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर यात्रा के प्रथम पड़ाव यमुनोत्री धाम में यमुनोत्री मंदिर परिसर में चल रहा सीडियों का कार्य भी बर्फबारी के कारण प्रभावित हो गया है।

बर्फबारी के कारण जानकी चट्टी से यमुनोत्री धाम तक मंदिर की साज सज्जा के लिए फूल आदि अन्य सामान भी नही पहुंच पा रहा है। यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश उनियाल ने बताया कि बर्फबारी के चलते यात्रा व्यवस्थायें पटरी से उतर गई है। जबकि यात्रा के लिए एक दिन का समय बचा है।

बताया कि बारिश के कारण पाली गाड से जानकी चट्टी तक होने वाली पेंटिंग का कार्य भी लटक गया है। उपला टकनौर क्षेत्र के सेब काश्तकार महेश पंवार, जय भवान आदि ने बताया कि बर्फबारी से सेब की अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी है। उनका कहना है कि थोड़ा और बर्फबारी हुई तो फसलों के लिए अच्छा रहेगा। बारिश के कारण कंपकंपी बढ़ी है।

मौसम विभाग ने 20 अप्रैल के लिए उत्तराखंड में कहीं कहीं बारिश, आंधी तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 21 को भी प्रदेश में कहीं कहीं गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केन्द्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताय कि 20 को राज्य के अनेक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बारिश के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झक्कड़, कहीं कहीं 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक बढ़कर चलने की संभावना है।

22 को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों में शेष पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। 23 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ा में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश की संभावना है। 24 व 25 को भी मौसम में विशेष बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में काश्तकारों को खेतों में कटी हुई उपज को सुरक्षित रखने, पक चुकी फसलों को ओलावृष्टि से बचाने, पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखने व सुरक्षित आवाजाही की सलाह दी है।

Source : Hindustan

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *