Connect with us

TRENDING

सोफिया हयात ने न्यूड फोटो शेयर कर इंस्टाग्राम पर मचाई सनसनी, देखें तस्वीर

Published

on

टीवी स्टार और मॉडल सोफिया हयात ने सोशल मीडिया पर न्यूड फोटो शेयर कर सनसनी मचा दी है। सोफिया हयात आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसी फोटो शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार सोफिया ने बोल्डनेस की हदें पार कर दी हैं।

हाल में ही वह बिना ऊपर कुछ पहने नजर आई थीं। अब बिल्कुल न्यूड फोटो से सोफिया ने फैंस को चौंका दिया है। वह पहले भी हालांकि इस तरह की फोटो शेयर कर चुकी हैं। सोफिया हयात अध्यात्मिकता को सेक्सी और हॉटनेस से जोड़ती हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा भी रखा है SPIRITUAL IS SEXY।

इस फोटो में वह पूरी न्यूड और अपने हाथों से शरीर के ऊपर कि हिस्से को ढका हुआ है। नीचे भी उन्होंने कुछ भी नहीं पहना हुआ है। सोफिया ने इस बोल्ड फोटो को न्यूडिटी को दार्शनिकता के साथ जोड़ा है। साथ ही खुद को काली, पृथ्वी, शिव व मां बताया है।

View this post on Instagram

The philosophical basis of nudity arises out of the concept of ‘Purushartha’ (four ends of human life). ‘Purushartha’ (Puruṣārtha) are ‘Kama’ (enjoyment), ‘Artha’ (wealth), ‘Dharma’ (virtue) and ‘Moksha’ (liberation). It is ‘Purushartha’ which impels a human being towards nudity or any of its related aspect(s) either for spiritual aim or for the aim of enjoyment. Practice of ‘Dharma’ (virtue) brings good result(s) and non-practice of ‘Dharma’ leads to negative result(s). Spiritual basis In the spiritual aspect of Hinduism nudity symbolizes renunciation ('tyaga' in Hindi) of the highest type. A nude person or deity (for example Kali is a nude deity) denotes one who is devoid of Maya or attachment to the body and one who is an embodiment of infinity. That is what I am I am Kali I am Maa I am Creator I am Shiva IAM the All Therefore I am You I am Gaia I am the Sun, the moon and the Earth. I am Sofia Hayat

A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on

सोफिया की इस फोटो पर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ फैंस ऐसे हैं जो सोफिया की इस फोटो से नाराज से नडर आ रहे हैं और जमकर क्लास लगा रहे हैं। कुछ ने उन्हें नॉटी कहा तो कुछ ने उन्हें अश्लीलता फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

सोफिया हयात खूब सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं जहां वह आए दिन अपनी सेक्सी और बोल्ड फोटो वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर इसी तरह सनसनी मचाए रहती हैं। बोल्ड फोटोज के कारण इंस्टाग्राम पर उनके फैंस की लिस्ट काफी लंबी है।

Input : Lokmat News Hindi

TRENDING

31 मार्च के पहले पैन को आधार से करा लें लिंक, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना

Published

on

अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो 31 मार्च 2023 के पहले करा लें. वरना आपका पैन इनएक्टिव हो जाएगा, जिसके चलते वित्तीय कामों में परेशानी आएगी. बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) 30 जून 2022 के बाद से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए 1000 रुपए की लेट फीस वसूल रहा है. आइए जानते हैं क्या है पैन को आधार से लिंक करने की पूरी प्रोसेस..

No photo description available.

पैन कार्ड डिएक्टिव होने के बाद भरना पड़ेगा जुर्माना
यदि आपका पैन आधार से लिंक नहीं है तो आप उसे तुरंत करा लें, क्योंकि पैन कार्ड के डिएक्टिवेट होने के बाद यदि कोई व्यक्ति इसका इस्तेमाल करता है तो उस पर जुर्माना भी लग सकता है. इनकम टैक्स की धारा 272B के तहत आप पर 10,000 हजार का जुर्माना लग सकता है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) 30 जून 2022 के बाद से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए 1,000 रुपये की लेट फीस वसूल रहा है. फिलहाल 31 मार्च तक आप 1,000 रुपये फाइन देकर पैन को आधार से लिंक करा सकते हैं.

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की पूरी प्रोसेस

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर लॉग इन करें.
  • इसके बाद क्विक लिंक्स सेक्शन में जाकर लिंक आधार पर क्लिक करें.
  • अब आपको स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी. जिसमें अपना पैन नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरें.
  • अब I Validate My Adhar Details के विकल्प को चुनें.
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी जाएगा. उसे भरकर Validate वाले सेक्शन पर क्लिक करें.
  • यहां पर जुर्माना भरने के बाद आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा.

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है कि नहीं कैसे चेक करें-

  • इसके लिए आप UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
  • यहां “Aadhaar Services” मेन्यू से “Aadhaar Linking Status” को सेलेक्ट करें.
  • अब अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालकर “Get Status” बटन पर क्लिक करें.
  • यहां आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना होगा, साथ ही कैप्चा कोड के साथ डालें.
  • इसके बाद “Get Linking Status” पर क्लिक करें.
  • अब आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपका पैन आधार से लिंक हुआ है कि नहीं.

Source : Zee News

nps-builders

Continue Reading

ENTERTAINMENT

गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड में भारत का डंका, एसएस राजामौली की नाटू-नाटू सॉन्ग ने जीता अवार्ड

Published

on

By

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का गाना नाटू नाटू ने गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड जीत कर इतिहास रच दिया है।एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के नाटू नाटू सॉन्ग ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता है. हॉलीवुड के गानों को छोड़कर विदेशी लोगों इस साल एक भारतीय गाने नाटू नाटू पर नाचते नजर आएं.

nps-builders

जैसे ही नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल गाने का अवार्ड मिला। देश में खुशी का माहौल है। फैंस ट्विटर पर अपनी खुशी का इजहार कर रहे है तो बड़े बड़े सेलिब्रेटी भी एसएस राजामौली को इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे है.

साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने ‘नाटू नाटू’ की गोल्डन ग्लोब जीत को “ऐतिहासिक उपलब्धि” कहा है. उन्होंने ट्वीट किया, “गोल्डन ग्लोब्स बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग – मोशन पिक्चर अवार्ड @mmkeeravaani !! टेक ए बो! @RRRMovie और @ssrajamouli को हार्दिक बधाई !! भारत को आप पर गर्व है! #नाटूनाटू”

आरआरआर’ को पिछले साल मार्च में सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था और यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म आरआरआर’ को पिछले साल मार्च में सिनेमा घरों में रिलीज़ किया गया था और यह वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

Genius-Classes

Continue Reading

TRENDING

मम्मी ने ठंड में नहाने को कहा तो नाराज होकर 9 साल के बच्चे ने बुला ली पुलिस

Published

on

By

सर्दी ने लोगों का क्या हाल कर रखा है वो तो हम सब देख ही रहे हैं। हाड़ गलाने वाली इस सर्दी से हर कोई परेशान है। ऊपर से इसमें नहाना तो और भी मुश्किल है। वैसे भी सर्दी के मौसम में नहाने के नाम पर लोग कन्नी काटने लगते है। ऐसे में भला छोटे बच्चें को कोई नहाने के लिए बोल दे तो जाहिर सी बात है कि उसे और ठंडी लगेगी। इसी तरह का एक घटना इन दिनों सोशल मीडिया पर देखने-सुनने को मिल रही है। वायरल खबर यह है कि हापुड़ में एक बच्चें को उसकी मां ने इस कड़ाके की ठंड में कह दिया कि, “बेटा नहा लो”. बस फिर क्या था बेटा नाराज हो गया और उसने इस कदर नाराज हुआ कि गुस्से में पुलिस घर पर बुला ली। फिर बच्चें के घर जाने के बाद पुलिस को सारा माजरा समझ में आया।

मामला यूपी के हापुड़ जिले के एक गांव का है। जहां एक नौ साल के बच्चे ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को घर बुला लिया क्योंकि उसकी मम्मी ने उसे नहाने के लिए कह दिया था। पुलिस जब बच्चें के घर पहुंची तो उसका दिमाग भी काम करना बंद कर दिया कि इस बात पर अब क्या ही कहें। पुलिस वाले को भी हंसी आ रही थी। बच्चें ने पुलिस से माता-पिता की शिकायत की और कहा कि पहले उसके मम्मी-पापा ने उसके स्टाइल में बाल नहीं काटने दिए और अब इतनी सर्दी में नहाने के लिए कह दिया। माता-पिता नहाने के लिए बार-बार बोल रहे थे इसलिए बच्‍चे ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस बुला ली।

इस पूरे मामले में आपकी क्या राय है कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।

nps-builders

Genius-Classes

Continue Reading
BIHAR2 hours ago

बिहार में बिजली 24 फीसदी महंगी, उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका, बढ़ेगा इलेक्ट्रिसिटी बिल का बोझ

BIHAR5 hours ago

सम्राट चौधरी बने बिहार के नए बीजेपी अध्यक्ष, संजय जायसवाल की छुट्टी

BIHAR5 hours ago

अरबपति अनिल अग्रवाल ने शेयर किया बिहार प्रेम, बोले-बिहार में बसता है दिल, लौट आता हूं बचपन की ओर

BIHAR9 hours ago

बिहार दिवस: जावेद अली को सुनने के लिए भीड़ हुई बेकाबू, कुर्सी पर चढ़कर नाचने से टूटी सैकड़ों कुर्सियां

MUZAFFARPUR10 hours ago

बोचहां में अर्जुन बाबू पशु मेला और हाट बाजार का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

BIHAR10 hours ago

हाजीपुर – मुसरीघरारी एनएच 103 पर जंदाहा बाईपास का निर्माण जल्द

BIHAR11 hours ago

बिहार : ऑनलाइन आवेदन देकर अब 10 दिन में करा सकते हैं जमीन की मापी

BIHAR1 day ago

सीएम नीतीश को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, गुजरात से दबोचा गया

DHARM1 day ago

नवरात्रि विशेष: देश का वह शक्तिपीठ जहां होती है 1051 दीपों से माता की आरती

MUZAFFARPUR1 day ago

मुजफ्फरपुर‎ : नर्सिंग होम में नंबर लगाने का झांसा देकर 37 हजार उड़ा ले गए अपराधी

INDIA4 weeks ago

नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा

MUZAFFARPUR4 weeks ago

मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड

BIHAR1 week ago

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज

INDIA2 weeks ago

होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा

BIHAR4 weeks ago

बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी

BIHAR3 days ago

बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा

BIHAR5 days ago

मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण

BIHAR1 week ago

बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार

DHARM2 days ago

चैत्र नवरात्रि के दिन नौका पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

BIHAR2 weeks ago

तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो डालने पर सख़्त हुई बिहार पुलिस, मनीष कश्यप समेत 4 पर FIR; एक गिरफ्तार

Trending