2 जुलाई 2019 को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण (solar eclipse) लग रहा है. सूर्य ग्रहण की ये खगोलीय घटना दक्षिणी अमेरिका, प्रशांत महासागर और दक्षिणमध्य अमेरिका, अटलांटिका एवं अर्जेंटीना में देखा जा सकेगा. भारत में इसे नहीं देखा जा सकेगा. हालांकि राशियों पर इसका असर पड़ेगा. भारतीय समय के अनुसार, 2 जुलाई रात 10:25 मिनट पर ग्रहण की शुरुआत होगी जोकि रात 3 बजकर 21 मिनट तक चलेगी. ग्रहण काल तकरीबन 4 घंटे तक चलेगा.

ये है सूतक का समय:

सूर्यग्रहण से पहले सूतक की शुरुआत दी में ही करीब 10:25 से हो जाएगी. हालांकि भारत में सूर्यग्रहण नहीं दिखाई देगा लेकिन राशियों पर इसका बुरा प्रभाव न पड़े इसके लिए 3 जुलाई को प्रातः सूर्य उगने से पहले नित्यकर्म और स्नान करके सूर्य देव को जल अर्पित करें और हाथ जोड़कर उनसे शुभ प्रभाव की कामना करें.

सूर्य ग्रहण से जुड़ी मान्यता:

माना जाता है कि ग्रहण काल में कोई भी मांगलिक या शुभ काम नहीं करना चाहिए. इस समय भगवान की पूजा करने का प्रावधान भी नहीं है.

इसलिए लगता है सूर्य ग्रहण:

वैज्ञानिक आधार पर देखा जाए तो सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है. इससे चंद्रमा से सूर्य पूरी तरह से या आंशिक तौर पर ढंक जाता है तब चंद्रमा की छाया धरती पर पड़ती है. इसी खगोलीय घटना को चन्द्र ग्रहण कहा जाता है.

Input : News18

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.