साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप योजना (छतों पर सोलर प्लेट) के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा से लैस करने और अपनी ऊर्जा शक्ति को बढ़ाने का काम शुरू किया है। इस योजना के तहत कंपनी का लक्ष्य है कि वह दिसंबर 23 तक 10 मेगावाट सौर बिजली उत्पादन करे। अब तक कुल 4439 घरेलू उपभोक्ताओं ने ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप पैनल्स लगाने के लिए आवेदन किया है। कंपनी के पास इस योजना के लिए 14.5 मेगावाट के सौर पैनल्स लगाने के आवेदन प्राप्त हुए हैं।

ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि सभी लोगों को ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप योजना का लाभ उठाना चाहिए, क्योंकि यह योजना बिहार के प्रत्येक घर को स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग करने और वर्ष 2070 तक कार्बन के शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगी। ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बिजली कंपनी के सीएमडी संजीव हंस ने कहा कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने अबतक 4439 उपभोक्ताओं में से 513 उपभोक्ताओं के घरों में पैनल लगा दिए हैं, जिससे उनकी बिजली उत्पादन क्षमता 2 मेगावाट से अधिक हो गई है। सौर पैनल लगाने के लिए निर्धारित शुल्क को 731 उपभोक्ताओं ने जमा कर दिया है। कंपनी ने अपने सहायक अभियंताओं को निर्देश दिया है कि शेष उपभोक्ताओं के परिसर का सर्वे और तकनीकी व्यवहार्यता की जांच को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। कंपनी ने घरेलू उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि जिन उपभोक्ताओं के परिसर का सर्वे और तकनीकी व्यवहार्यता रिपोर्ट पूरी हो चुकी है।

Source : Hindustan

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD