मुंबई में 12 अक्टूबर को हुई वरिष्ठ एनसीपी नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या ने सभी को चौंका दिया है। हमलावरों ने बांद्रा स्थित जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास सिद्दीकी पर गोलियां चलाईं, जब वह वहां से निकल रहे थे। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

इस घटना के बाद उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “बुज़दिल डराया करते हैं अक्सर दिलेर को, धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को,” जिसमें उन्होंने अपने पिता को शेर के रूप में याद किया और हमलावरों को गीदड़ की संज्ञा दी।

घटना की जांच के दौरान, मुंबई पुलिस ने पूर्व विधायक के पुलिस सुरक्षा गार्ड श्याम सोनवाने को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। सोनवाने से अपराध शाखा ने पूछताछ भी की थी, क्योंकि उनकी सुरक्षा के बावजूद यह घटना हुई।

जांच में नए सुराग भी सामने आए हैं, जिसमें जीशान सिद्दीकी की तस्वीर एक आरोपी के फोन पर पाई गई। यह तस्वीर स्नैपचैट के माध्यम से साझा की गई थी, जिसका इस्तेमाल अपराधियों ने एक-दूसरे से सूचनाएं साझा करने के लिए किया। मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं।

पुलिस ने शुक्रवार को पांच और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जो हमलावरों को हथियार और अन्य सहायता प्रदान करने में शामिल थे। इस सनसनीखेज मामले ने मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, और अब पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD