मुजफ्फरपुर-टाटानगर के बीच फरवरी से वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो सकती है, इसका सुझाव सोनपुर मंडल ने रेलवे बोर्ड को भेजा है। रेलवे बोर्ड अभी प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। शुक्रवार को स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने के लिए दो प्रस्ताव भेजे गए हैं।
इनमें से एक प्रस्ताव है कि वंदे भारत टाटानगर से चलाई जाए और दूसरा हावड़ा से चलाई जाए। चूंकि हावड़ा से पटना के लिए दो वंदे भारत ट्रेनें चल रहीं हैं, इसलिए मुजफ्फरपुर से हावड़ा या टाटानगर के बीच कोई एक स्थान तक चलाई जाएगी। इसके लिए उच्चस्तरीय तैयारी शुरू है और संभावना है कि इसे फरवरी महीने से ही शुरू किया जा सकता है। इसकी घोषणा जनवरी में हो सकती है।
ट्रेन चलाने के लिए यात्री सर्वे किया गया है, जिसमें पाया गया है कि मुजफ्फरपुर से टाटानगर जाने वाले यात्रीयों की संख्या काफी है। उत्तर बिहार के 12 जिलों के अलावा नेपाल से भी बड़ी संख्या में यात्री मुजफ्फरपुर से हावड़ा और टाटानगर जाते हैं।