जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही पवन एक्सप्रेस में एक बुजुर्ग यात्री की जान टीटीई सविंद्र कुमार की तत्परता और CPR देने की वजह से बच गई। इस सेवा भावना के लिए सोनपुर मंडल ने सविंद्र कुमार को सम्मानित करने की घोषणा की है। डीआरएम और सीनियर डीसीएम द्वारा उन्हें अलग-अलग सम्मानों से नवाजा जाएगा।
मंगलवार को दरभंगा निवासी बीपी कर्ण अपने भाई के साथ पवन एक्सप्रेस से बनारस की यात्रा कर रहे थे। हाजीपुर से ट्रेन निकलने के बाद अचानक बीपी कर्ण को सीने में दर्द हुआ और वे बेहोश हो गए। उनके भाई ने तुरंत रेल मदद सेवा का सहारा लिया। इसके बाद सोनपुर कॉमर्शियल कंट्रोल ने तुरंत टीटीई सविंद्र कुमार को सूचना दी।
बुजुर्ग के भाई ने फैमिली डॉक्टर से भी संपर्क किया, जिन्होंने तुरंत CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देने की सलाह दी। टीटीई ने बिना देर किए CPR देना शुरू किया और 15 मिनट की मेहनत के बाद बुजुर्ग यात्री को होश आ गया। छपरा जंक्शन पर रेलवे डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया और उनकी स्थिति अब सामान्य है।
क्या है CPR?
जब किसी व्यक्ति की हृदय गति रुक जाती है या सांसें बंद हो जाती हैं, तो CPR एक आपातकालीन जीवनरक्षक तकनीक के रूप में काम आती है, जिससे रक्त का संचार हृदय और मस्तिष्क तक फिर से शुरू किया जा सकता है।