मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने पढ़ने की इच्छा जता और सरकारी स्कूलों की बदहाली की पोल खोल कर वायरल हुए बिहार के नालंदा के सोनू की मदद के लिए लगातार लोग आगे आ रहे हैं। बालीवुड एक्टर सोनू सूद ने उसका पटना के एक निजी स्कूल में नामांकन करवाया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी 50 हजार की आर्थिक मदद की है। सोनू की मदद के लिए कई और लोग भी आगे आए हैं। एक्ट्रेस गौहर खान ने भी ट्वीट कर सोनू की मदद करने की इच्छा जताई थी।
सोनू ने सोनू की सुन ली भाई 😂
स्कूल का बस्ता बांधिए❣️
आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गयी है🙏
IDEAL INTERNATIONAL PUBLIC SCHOOL BIHTA (PATNA)@SoodFoundation https://t.co/aL9EJr9TVs— sonu sood (@SonuSood) May 18, 2022
सोनू सूद ने पटना के स्कूल में कराया नामांकन
बालीवुड एक्टर सोनू सूद से नालंदा के सोनू का पटना के बिहटा के एक निजी स्कूल में नामांकन कराया है। उन्होने ट्वीट कर लिखा है कि सोनू की सोनू ने सुन ली। स्कूल का बैग बांधिए। आपकी पूरी शिक्षा और हास्टल का इंतजाम कर दिया गया है।
सुशील मोदी ने तो नवोदय में नामांकन कराने की बात भी कह दी. पप्पू यादव ने सोनू को 50 हजार रुपया की आर्थिक मदद भी दी. इधर, तेजप्रताप ने भी बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की. इस दौरान जब तेजप्रताप ने सोनू को आईएएस बनकर उनके अंदर काम करने की बात कही तो सोनू ने दो टूक शब्दों में कहा कि वो किसी के अंदर काम नहीं करेगा. इसके बाद बिहार में राजनीति और गर्म हो गयी है.
निमाकोल में देर शाम तक पत्रकारों का जमावड़ा
निमाकोल में अल सुबह से रात 10 बजे तक पत्रकारों का जमावड़ा लगा रह रहा है। भीड़ इतनी हो जा रही है कि सोनू से पांच मिनट का समय लेने के लिए भी इंटरनेट मीडिया के पत्रकारों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। सोनू सुबह से देर रात तक पत्रकारों के हर सवाल का जवाब दे रहा है। यह सिलसिला बीते रविवार से जारी है।