बच्चे जब तरक्की करते हैं तो सबसे ज्यादा खुशी उनके मां-बाप को होती है। ये खुशी तब दोगुना बढ़ जाती है जब माता-पिता के सामने उनका बेटा या बेटी अपने और उनके सपने को साकार करने में सफलता हासिल कर लेते हैं। ऐसी ही एक मां की कहानी अब दुनिया के सामने आई है, जो अपने बेटे पर गर्व महसूस कर रही है। ये मां ASI है और उसका बेटा DSP। सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें डीएसपी बेटा और एएसआई मां दोनों एक-दूसरे को सैल्यूट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वायरल हो रही मां और बेटे की ये तस्वीर दुनिया के सामने इस बात को सच साबित कर रही है, कि एक मां अपने बेटे के लिए कितने बलिदान देती है और चाहती है उसकी बेटा ऐसी जगह और ऊंचाई पर पहुंचे, जहां उसे देखकर हर कोई उसके जैसा बनने की ही ख्वाहिश रखे। सोशल मीडिया पर ये फोटो गुजरात लोक सेवा आयोग के चेयरमैन दिनेश दासा ने ट्विटर पर शेयर की है।

तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा-“एक एएसआई मां के लिए इससे ज्यादा सौभाग्य की बात क्या हो सकती है कि उसके सामने उसका डिप्टी एसपी बेटा खड़ा है। गुजरात पुलिस सर्विस कमीशन के लिए ये एक परफेक्ट तस्वीर है”।

गुजरात पुलिस सर्विस कमीशन के इस तस्वीर को शेयर करने के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई लोगों इस मां-बेटे की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं। एक महिला सोशल मीडिया यूजर ने विशाल राबरी को अधिकारी बनने पर बधाई देते हुए लिखा,-‘आप खूब तरक्की करो, ईश्वर जानता है कि वो दिन भी आएगा जब आपकी बहन भी आपको इसी तरह सलाम करेगी। उस मां के लिए बहुत सारा सम्मान जिसका आप जैसा बेटा है।’

वहीं गुजरात पुलिस में अधिकारी बने विशाल राबरी के स्कूल के दिनों के उनके साथी ने सोशल मीडिया पर पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा, साल 2009 में जब मैं छठी क्लास में था तब यह हमारे स्कूल आया था और एथलेटिक्स में 5000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता को जीत लिया था। अब 10 साल से भी ज्यादा समय के बाद इन्हें गुजरात पुलिस में ऊंचे पद पर देखकर बेहद खुश हूं। आपको बहुत बधाई।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *