बैरिया बस पड़ाव में महिला यात्रियों के लिए शेड का निर्माण होगा। साथ ही यात्रियों की समस्याओं का निदान कर सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। बिजली, पेयजल, जलजमाव, अतिक्रमण आदि की समस्याएं दूर की जाएंगी। गुरुवार को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में बैरिया बस पड़ाव समिति की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। एसडीओ पश्चिम सह समिति के सचिव डॉ. अनिल कुमार दास को अतिक्रमण हटाने के लिए टीम गठित करने का आदेश दिया गया। वहीं पेयजल, सड़क, नाला व जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कहा गया कि दुकानों का नए सिरे से टेंडर होगा। वहीं ठेला व अन्य स्थायी दुकानदारों को भी पड़ाव में रहने के लिए शुल्क देना होगा। बैठक में डीटीओ मो. नजीर अहमद समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।
#AD
#AD
बदहाली व अतिक्रमण की स्थिति से रूबरू हुए डीएम
जिलाधिकारी बैरिया बस पड़ाव की बदहाली देखने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था को देख नाराजगी जताई। साथ ही समस्याओं को तुरंत दूर करने का आदेश दिया। कहा कि रोशनी को लेकर एलईडी बल्ब लगाए जाएंगे।
ये लिए गए निर्णय: ’ महिला शेड का होगा निर्माण। ’ बस पड़ाव से हटेगा अतिक्रमण। ’ वैध दुकानों का फिर से होगा टेंडर। ’ ठेला व अस्थायी दुकानदारों को पड़ाव में जगह देकर लिया जाएगा शुल्क। ’ बंद रेस्टोरेंट का होगा टेंडर, यात्रियों को मिलेगी सुविधा। ’ सुरक्षा को लेकर ओपी में 24 घंटे तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी। ’ पेयजल, बिजली, रोड, नाला, जलजमाव की समस्या का होगा निदान। ’ परिसर में लगेंगे एलईडी बल्ब, बनेंगे यूरिनल।
Input : Dainik Jagran