यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पटना एवं आरा से आनंद विहार, सहरसा से अम्बाला कैंट और मुजफ्फरपुर से पुणे तथा सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का ऐलान किया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा। जिन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा वो निम्न है-
गाड़ी सं. 05285/05286 मुजफ्फरपुर-पुणे-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी के रास्ते जाएगी। गाड़ी सं. 05285 मुजफ्फरपुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 20.12.2023 एवं 27.12.2023 को मुजफ्फरपुर से दोपहर 1 बजे खुलकर अगले दिन रात के 9 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05286 पुणे-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 21 दिसंबर एवं 28 दिसंबर को पुणे से 23.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 06.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल में 1AC का 01 कोच, 2AC के 02 कोच, 3AC के 11 कोच, 3E के 04 कोच होंगे।
गाड़ी सं. 05293/05294 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी के रास्ते जाएगी। गाड़ी सं. 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल 19 दिसंबर एवं 26 दिसंबर को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 22.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल 21 दिसंबर एवं 28 दिसंबर को सिकंदराबाद से 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल में 1AC का 01 कोच, 2AC के 04 कोच, 3AC के 10 कोच, 3E के चार कोच होंगे।