सहदेई (वैशाली)। वैशाली में देसरी थाना क्षेत्र के महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग एनएच 122 बी पर नयागांव 28 टोला के नजदीक रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे तेज रफ्तार ट्रक ने 15 लोगों को कुचल दिया। भीड़ को रौंदते हुए अनियंत्रित ट्रक पीपल के पेड़ में जा टकराया। हादसे में छह बच्चियों समेत आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को पहले अनुमंडल अस्पताल और फिर वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए। हादसा तब हुआ जब नयागांव 28 टोला के लोग भुइयां बाबा की पूजा से पहले न्योतन के कार्यक्रम के दौरान पीपल के पेड़ के पास खड़े थे।
बताया जाता है कि सोमवार को मनोज राय के घर भुइयां बाबा की पूजा होनी थी। इसी कार्यक्रम को लेकर रात के करीब आठ बजे नयागांव 28 टोला के वार्ड संख्या 12 में सड़क किनारे कब्रिस्तान के बगल स्थित पीपल के पेड़ के पास सिवानबंधी (न्योतन) कार्यक्रम चल रहा था। यहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ थी। इसी बीच हाजीपुर की ओर से महनार की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर वहां खड़े 15 लोगों को रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक में ही छिपा रहा। लोगों के डर से वह उतर नहीं रहा था। इस दुर्घटना को लेकर लोगों में भारी गुस्सा व्याप्त है। आक्रोशित लोग सड़क पर ही बैठ गए, जिससे जाम लग गया। घटना के एक घंटे बाद मौके पर पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बाद में डीएसपी, एसडीओ समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पड़ा रहा क्षत-विक्षत शव हादसे के बाद शव क्षत-विक्षत अवस्था में देर रात तक पड़ा रहा। शव से लिपटकर रोते-बिलखते परिजनों को देखकर वहां पर मौजूद हर किसी का कलेजा दहल जा रहा था। मृतकों में मिट्ठू राय की आठ वर्षीय वर्षा कुमारी, सुरेंद्र राय की 12 वर्षीय पुत्री सुरुची, मनोज राय की आठ वर्षी पुत्री अनुष्का, संजय राय की आठ वर्षीय पुत्री शिवानी और 10 वर्षीय पुत्री खुशी, रविंद्र राय का 20 वर्ष पुत्र चंदन कुमार, सुरेश राय की 10 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी, उमेश राय का 17 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार शामिल हैं।
वैशाली में तेज रफ्तार ट्रक से कई बच्चों के कुचलने की घटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी मर्माहत हैं। उन्होंने इस घटना को दुखद बताते हुए मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही मृतकों के परिजनों को अविलंब अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं। इधर सीएम के निर्देश के बाद अफसरों ने पीड़ितों को चार-चार लाख का मुआवजा दिया।
Source : Hindustan