जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में रविवार सुबह से सुरक्षा बलों और आ’तंकियों के बीच मुठ’भेड़ जारी है। सुरक्षा बलों ने चदूरा इलाके में दो से तीन आ’तंकियों को घेर लिया है। अभी तक एक आ’तंकी मा’र गिराया गया है। दोनों ओर से भारी गो’लीबारी जारी है। बड़गाम जिले में कल यानी शुक्रवार को भी आंत’कियों से मुठ’भेड़ हुई थी, जिसमें एक आतं’की मार गिराया गया था। मारे गए आ’तंकी जरार पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़ा था। मारे गए आतं’की के पास से काफी मात्रा में हथि’यार और गो’ला बा’रूद बरा’मद किया गया था।
#UPDATE CRPF: One terrorist has been killed in Budgam encounter, operation continues. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/JKEESUDqKq
— ANI (@ANI) June 30, 2019
बडगाम के कन्नीपोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर एक युवक गोली लगने से जख्मी हो गया। घायल युवक की पहचान शब्बीर अहमद के रूप में हुई जबकि मुठभेड़ में मारे गए आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला बताया जाता है। जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था। इससे पहले जम्मू कश्मीर के त्राल इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक आतंकी मार गिराया गया था। त्राल एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादी की पहचान शब्बीर अहमद मलिक के रूप में हुई। आतंकी शब्बीर अहमद मलिक त्राल के नागबाल का रहने वाला था। वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़ा था और बाद में वह जाकिर मूसा के आतंकी संगठन में शामिल हो गया था। शब्बीर अहमद मलिक अंसार गजवात उल हिंद (एजीएच) से जुड़ा था।
इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एकबार फिर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया था। दक्षिण कश्मीर के दारमदोरा कीगम इलाके में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के ठिकाने को उड़ा दिया था। मुठभेड़ वाले इलाके से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार भी बरामद हुए थे।
Input : Dainik Bhaskar