जिले के एसएसपी की कमान संभालते ही जयंतकांत की बाइक लुटे’रों के साथ मुठभेड़ हो गई, हालांकि एसएसपी जयंतकांत ने अपना जलवा बरकरार रखा और खदेड़ कर दो बाइक लुटे’रों को पिस्टल और लूटी गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिं’ग भी हुई. घ’टना जिले के मोतीपुर थाना और पानापुर ओपी के बीच की है

ssp-muzaffarpur-jayant-kant

युवक से लूटी थी बाइक और कैश

दरअसल साहेबगंज प्रखंड के कंप्यूटर ऑपरेटर सोनू अपने घर शिवाईपट्टी लौट रहे थे. शनिवार की शाम को मोतीपुर थाना इलाके के रतनपुरा के पास बाइक सवार अपराधियों ने एनएच 28 पर पिस्टल की नोक पर सोनू की बुलेट बाइक छीन ली इसके अलावा ₹10000 और मोबाइल भी लूट लिए. अपराधी उसके बाद कांटी की ओर फरार हो गए. शनिवार को जिले की कमान थामने के बाद एसएसपी जयंत कांत पश्चिमी इलाके में क्षेत्र भ्रमण पर थे तभी एसएसपी को इस घटना की सूचना मिली.

एनकाउंटर के दौरान पकड़ा गया अपराधी

पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी को पकड़ा. उसकी निशानदेही पर एक दूसरा अपराधी भी पकड़ा गया. उसके पास से लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली गई है. इस मामले में एसएसपी ने दोनों ओर से फायरिंग की पुष्टि की है. उनका कहना है कि पकड़े गए लुटेरे पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है. पश्चिमी इलाके में रोड पर लूटपाट करने वाले अपराधियों के पूरे गिरोह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD