मुजफ्फरपुर के नए एसएसपी जयंत कांत चार्ज लेते ही एक्शन मोड में आ गए हैं। एसएसपी के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर पुलिस लु’टेरों पर कहर बनकर टूटी है। 1 लू’टेरों को गि’रफ्तार किया गया है साथ ही लू’टी गई बु’लेट भी पुलिस ने ब’रामद की है।
बता दें कि मोतीपुर इलाके में एक कर्मी की बुलेट लुटेरों ने लूट ली थी। एसएसपी की काफिला उधर से गुजर रहा था तभी लुटेरों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग करना शुरु कर दिया। एसएसपी जयंतकांत के नेतृत्व में सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद और मोतीपुर थानाध्यक्ष की टीम ने लुटेरों को घेरकर जवाबी फायरिंग करनी शुरु की।
पुलिस ने इस दौरान बाइक सवार एक अपराधियों को खदेड़ कर धर दबोचा। मौके से 2 अपराधी भागने में सफल रहा। पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। लूटी गई बुलेट भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
Input : News4Nation | Manoj Kumar