मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल के गेट के समीप से अपहृत कथैया इलाके के शिवम और उसके केस के आईओ के बीच मोबाइल पर बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है. ऑडियो में डीएसपी से केस ट्रू कराने के संबंध में बातचीत की गई है. इस पर वरीय अधिकारियों ने संज्ञान लिया था.वही जांच का निर्देश भी दिया था.

ऑडियो में आईओ कह रहा है कि क्या चेला, क्या हाल है.घर पर ही हो क्या. आगे कहते हैं कि जब तक केस ट्रू नहीं हो जाता, तब तक तुम घर पर नहीं रहो. घर छोड़कर दूसरी जगह रहो. भाई के डेरा पर ही रहो. ज्यादा नहीं एक दो महीने तक.. अभी इलेक्शन चल रहा है. इस पर दूसरी तरफ से कहा जाता है कि रीडर साहब से बात नहीं हुई है क्या.

इस पर आईओ कहते हैं कि सब बात मोबाइल पर होगा क्या. इस बातचीत के दो ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ₹. बता दें कि शराब पीने के मामले में जेल भेजे गए कथैया के शिवम को जमानत के बाद गेट से 29 अप्रैल को अगवा कर लिया गया था. मामले में परिजनों के बयान पर मिठनपुरा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

जांच के बाद अप्रैल को पुलिस ने बरामद किया. उसका कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया. वही एसएसपी मनोज कुमार ने मिठनपुरा थाना के आरोपित दरोगा मुनेश्वर सिंह को निलंबित कर दिया है.साथ ही विभागीय कार्रवाई का भी आदेश दिया है.

 

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD