केंद्र ने शनिवार को राज्यों से कहा है कि वे इंफ्लूएंजा-ए के उप-स्वरूप एच3एन2 (हांगकांग फ्लू) के साथ कोरोना के बढ़ते मामलों की कड़ी निगरानी करें और सतर्क रहें। देश में हांगकांग फ्लू के मामलों में वृद्धि के बीच कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण दर में क्रमिक बढ़ोतरी को लेकर चिंता जताते हुए केंद्र ने यह बात कही।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को लिखे पत्र में इंफ्लूएंजा जैसी बीमारी या गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण के मामलों की निगरानी के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है। साथ ही राज्यों से दवाओं व ऑक्सीजन की उपलब्धता, कोरोना और इंफ्लुएंजा के खिलाफ टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लेने का भी अनुरोध किया गया है।
पुडुचेरी, ओडिशा में 129 नए मामले
पुडुचेरी में एच3एन2 के अब तक 79 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उधर, ओडिशा में जनवरी और फरवरी के दौरान एच3एन2 के 59 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। बीते दो महीनों में इतने मामले सामने आने के बाद सतर्कता बढ़ाई गई है।