बिहार: राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति अब यूजीसी नेट की तर्ज पर आयोजित राज्य स्तर की पात्रता परीक्षा, बिहार पात्रता परीक्षा (BET) के माध्यम से की जाएगी। राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने गुरुवार को उच्च शिक्षा परिषद कार्यालय में बैठक कर इस निर्णय की पुष्टि की। उन्होंने उच्च शिक्षा निदेशक को BET परीक्षा का सिलेबस तैयार करने का निर्देश दिया।

पिछले साल बिहार सरकार ने इस परीक्षा के आयोजन का निर्णय लिया था, जिसके माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति और प्री-पीएचडी कोर्स में एडमिशन किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद विभाग अब इस सिलेबस को तैयार करने में जुट गया है।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

बताया जा रहा है कि BET का सिलेबस यूजीसी नेट परीक्षा के समान होगा, जिसमें बिहार से संबंधित विषयों को भी शामिल किया जाएगा। परीक्षा का पैटर्न सिलेबस तैयार होने के बाद तय किया जाएगा और इसके लिए विशेषज्ञों की सहायता ली जाएगी।

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने पिछले हफ्ते विधानसभा में ऐलान किया था कि राज्य भर के स्कूलों में 1.60 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर भर्तियां की जाएंगी। साथ ही उन्होंने सभी विधायकों से उनके क्षेत्रों के 10-10 स्कूलों की लिस्ट मांगी है, जिनका सरकार जीर्णोद्धार कराएगी।

विधानमंडल के मॉनसून सत्र के दौरान शिक्षा विभाग में स्कूल बैग खरीद में भ्रष्टाचार का मामला भी उठाया गया था। शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD