प्रदेश का दूसरा खादी माॅल मुजफ्फरपुर काे अगले साल मई-जून तक मिल जायेगा।इसके निर्माण की तैयारी शुरू हाे चुकी हैं। गोशाला रोड में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की जमीन पर बने पुराने भवनाें काे ताेड़ने का काम शुरू हाे गया है। बाेर्ड के अधिकारी माे. रिजवान अहमद के अनुसार,माॅल के निर्माण पर 7 कराेड़ रुपए से अधिक राशि खर्च होने की संभावना हैं। इसका निर्माण आइडा कराएगा। पुराने भवन के टूटते ही निर्माण कार्य शुरू हाे जाएंगे। एजेंसी ने मई–जून तक काम पूरा हाेने का उम्मीद जताई हैं।
इस खादी माॅल का निर्माण पटना खादी माॅल की तर्ज पर होगा। माॅल ग्राउंड फ्लाेर के अलावा तीन तल का हाेगा। जिसमें तीन-तीन इंट्री गेट हाेंगे।मॉल के प्रथम तल पर साड़ी सेक्शन, रेडीमेड गार्मेंट्स, क्लोथ रीम सेक्शन और कैश काउंटर होगा। दूसरे तल में मीटिंग रूम, गाेडाउन जबकि तीसरे तले पर तीन मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण होगा।
बता दें कि पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इसकी घाेषणा की थी। परंतु एक साल बाद अब निर्माण कार्य की तैयारी शुरू हुई है। मुजफ्फरपुर व पूर्णिया में एक साथ खादी माॅल के निर्माण के लिए आइडा द्वारा टेंडर जारी किया गया था। दोनो खादी मॉल के निर्माण में 16 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च होने की संभावना हैं।