Home MUZAFFARPUR VIP पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष निलाभ कुमार का यूथ ब्रिगेड बिहार के...

VIP पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष निलाभ कुमार का यूथ ब्रिगेड बिहार के युवाओं ने 51 किलो की माला से किया स्वागत

271
0

आज मुजफ्फरपुर शहर पहुँचे VIP पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष निलाभ कुमार का 51 किलो के माला से यूथ ब्रिगेड बिहार के युवाओं ने किया स्वागत।

आज दिनांक – 15.09.2023 को यूथ ब्रिगेड बिहार युवा संगठन द्वारा मुजफ्फरपुर शहर के भगवानपुर स्थित होटल गोल्डन मीट में VIP पार्टी के बने नये प्रदेश उपाध्यक्ष निलाभ कुमार का अभिनंदन सह सम्मान समारोह हुआ

यह सम्मान समारोह यूथ ब्रिगेड बिहार प्रदेश अध्यक्ष उत्तम सिंह के अध्यक्षता में हुआ जिसमें 51 किलो का माला पहना कर निलाभ कुमार जी का स्वागत मुज़फ़्फ़रपुर की धरती पर स्वागत किया गया,फिर मुख्य वक्ता के रूप संगठन के प्रदेश संयोजक धनंजय कुमार ने पहले बोलते हुएश्री निलाभ कुमार जी के पाँच वर्षों के संघर्षों को युवकों के बीच रखा।

फिर VIP पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष निलाभ कुमार ने बोलते हुए कहा – आज मैं जो कुछ भी हूँ यह मुजफ्फरपुर ज़िला सहित वैशाली ज़िला के सभी नौजवान साथियों की देन है आप सभी के सहयोग से इस मुक़ाम तक पहुँचा हूँ। मैं आप सभी से वादा करता हूँ नौजवानों के अधिकार हिस्सेदारी सड़क से सदन तक ले कर जाऊँगा।बिहार में युवा आयोग के गठन के लिए निरंतर लड़ाई जारी रहेगी, और अंत में यूथ ब्रिगेड बिहार के प्रदेश संयोजक धनंजय कुमार ने कार्यक्रम में आए हुए सैंकड़ों युवा साथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश युवा अध्यक्ष सौरव कुमार, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष रोहित सहनी,गुड्डू चंद्रवंशी,पवन पटेल,रमन,अतुल, निर्मल,और सैकड़ों युवाओं ने माला पहना कर किया स्वागत।

Previous articleजिस नए घर में होना था शिफ्ट, वहां हजारों ने दी मेजर आशीष को विदाई, पिता बोले- हम कैसे जी पाएंगे
Next articleऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर महादेव सट्टा एप पर बड़ा एक्शन, ED ने 417 करोड़ की संपत्ति जब्त की
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD