राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने कहा है कि दरभंगा एम्स का निर्माण अब अशोक पेपर मिल कैंपस में नहीं हाेकर शाेभन के पास एनएच बायपास पर स्थित 152 एकड़ गैर मजरूआ आम जमीन एवं 32 एकड़ रैयती जमीन अर्थात कुल 184 एकड़ जमीन पर हाेगा। अशोक पेपर मिल वाली जमीन पर मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण भविष्य में अड़चन आने की आशंका थी।
इस कठिनाई को देखते हुए जिलाधिकारी ने नया प्रस्ताव शोभन बाईपास वाली जमीन का दिया है, जिसे स्वास्थ्य मंत्री सह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है। इस प्रस्ताव पर सहमति बन गई है। उन्हाेंने बताया कि चूंकि गैर मजरूआ आम 152 एकड़ जमीन पहले से मौजूद है। उसे सीधे तौर पर एम्स को ट्रांसफर कर दिया जाएगा । इसके अलावा 32 एकड़ रैयती जमीन का अधिग्रहण कर शीघ्र एम्स को दे दिया जाएगा। नई जगह के प्रस्ताव के संबंध में सरकार जल्द कैबिनेट में निर्णय लेगी।