बेला औद्योगिक क्षेत्र में आईटी पार्क खुलेगा। यह बिहार का दूसरा और उत्तर बिहार का पहला होगा। बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड से इसकी मंजूरी मिल गई है। करीब नौ करोड़ के निवेश से आईटी पार्क खुलेगा। इसके लिए चार हजार वर्गफीट जमीन चिन्हित की गई है। यहां स्थानीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कार्यालय के अलावा टैक्स व अन्य पेशेवर उद्यम लगाएंगे।
आईटी पार्क में कंपनियों व पेशेवरों को जगह, इंटरनेट कनेक्शन, 24 घंटे बिजली व सुरक्षा आदि सुविधाएं दी जाएंगी। सार्वजनिक क्षेत्र के एक बड़े बैंक और सीए फर्म ने यहां ऑफिस खोलने की इच्छा जताई है। छह मंजिले भवन में चलने वाले आईटी पार्क में पांच सौ से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
आईटी पार्क में निवेश कर रहे उद्यमी संजीव कुमार राय ने बताया कि मंजूरी मिलने के बाद बेला औद्योगिक क्षेत्र के फेज दो में आईटी पार्क के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया जा रहा है।
मुजफ्फरपुर कृषि आधारित उद्योगों के लिए प्रसिद्ध रहा है। बेला औद्योगिक क्षेत्र में करीब डेढ़ सौ फूड प्रोसेसिंग से जुड़ी फैक्ट्री चल रही है। मोतीपुर औद्योगिक क्षेत्र में भी सौ से अधिक कृषि आधारित उद्योग प्रस्तावित हैं। दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहे आईटी सेक्टर ने पहली बार मुजफ्फरपुर में दस्तक दी है। बेला और मिठनपुरा में बड़ी संख्या में चल रही फैक्ट्री, बैंक, बीमा, मॉल व शैक्षणिक संस्थान से जुड़े लोग आईटी पार्क को लेकर उत्साहित हैं।
Source : Hindustan