“कोरोना” घर पर रहो ना – कल जनता कर्फ्यू के दिन मुजफ्फरपुर नाउ रहेगा दिनभर फ़ेसबुक लाइव –

– जी हाँ! कोरोना आपके घर तब तक नहीं आयेगा जबतक आप इसे लेने ख़ुद बाहर नहीं जायेंगे, और कल हैं, जनता कर्फ्यू – हमें खुद को कोरोना से सुरक्षित ऱखने के लिये कल पूरे दिन अपने आप को घर के भीतर रखना है और कोरोना को भगाना है.

लेकिन कल हम यानी मुजफ्फरपुर नाउ आपको बोर नही होने देंगे, इसलिये खास आपके लिए जनता कर्फ्यू को शानदार बनाने के लिये 22 मार्च को हम लेकर आ रहे है पूरे दिन का लाइव कार्यक्रम- “कोरोना” घर पर रहो ना – आपके सुरक्षा और मनोरंजन का पूरा ख़्याल रखते हुये, हम लेकर आ रहे है कल अपने फेसबुक पेज़ पर दर्जनों शानदार और प्रसिद्ध लोगों को लाइव – जो आपके ये तो बताएंगे ही कि आपको कोरोना से कैसे बचना हैं, साथ ही होगा आपके मनोरंजन का पूरा इंतजाम. मुजफ्फरपुर के इतिहास में ये पहली बार है, जब एक दिन में इतने सारे गायक, अभिनेता, डॉक्टर, जिम ट्रेनर , कवियत्री , मोटीवेसनल स्पीकर आएंगे लाइव और आप उनसे कर सकेंगे डायरेक्ट सवाल.

है ना – शानदार आगाज़ जब मुजफ्फरपुर नाउ दिनभर ला रहा है, शानदार लाइव कार्यक्रम तो क्या जरूरत है आपको घर से बाहर जाने की, पूरे दिन बैठे घर पर रहे और आनंद उठाये दिनभर मुजफ्फरपुर नाउ के साथ लाइव शेषन, कल हमने आपके लिए दर्जनों लाइव अरेंज किया है जो आपके लिए बहुत लाभकारी होगा , अपने सेहत से जुड़े सवाल हो या अपने पसंदीदा गायक से अपनी फरमाइस की गीत सुनने की चाहत, मगधी बॉयज विश्वजीत प्रताप लगाएंगे मनोरंजन का तड़का और फिटनेस से जुड़ा हर सवाल के लिए जिम ट्रेनर भी होंगे लाइव.

जानिए कौन और कितने बजे होंगे लाइव-

सुबह 10 बजे 

डॉक्टर सानंदा सिंह 

-आयुर्वेद स्पेसलिस्ट डॉक्टर जो आपको लाइव बताएगी की कैसे कोरोना से दूर रहना है और आप पूछ सकते है अपने सेहत से जुड़े अन्य सवाल

सानंदा सिंह

11 बजे दिन में

राकेश शांडिल्य

-मोटीवेशनल स्पीकर

राकेश शांडिल्य

12 बजे दिन में

एक्टर विश्वजीत प्रताप सिंह

-विश्वजीत का चैनल मगधी बॉयज बहुत फ़ेमस है साथ ही विश्वजीत स्क्रीन पत्ती जैसे फ़ेमस यूट्यूब चैनल के लिए स्क्रिप्ट भी लिखतें है

विश्वजीत प्रताप सिंह

1 बजे दिन में

अनुराग प्रतीक

-जिम ट्रेनर और संस्थापक फिट स्टेशन जिम

अनुराग प्रतीक

2 बजे दिन में

प्रसिद्ध गायिका – रज़िया नाज

-सुरीली आवाज की मल्लिका

रज़िया नाज

3 बजे दिन में

डॉक्टर अनमोल रत्न

-( MBBS) जो देंगे आपके सेहत का हर जवाब

अनमोल रत्न

शाम 4 बजे

फेमस गायिका – कृतिका सिंह

-सुनाएगी आपको आपका फेवरेट सॉन्ग

कृतिका सिंह

शाम 5 बजे

फेमस गायिका –  अनामिका झा 

-सुनाएगी आपको आपका फेवरेट सॉन्ग

अनामिका झा

शाम 6 बजे –

सिंगर अनन्या मिश्रा

-आपको अपनी मनमोहक आवाज़ मे सुनाएगी आपका फेवरेट सॉन्ग

अनन्या मिश्रा

शाम 7 बजे 

विज्ञानी किरण

-ओपेन माइक स्टेज की जानी मानी नाम

विज्ञानी किरण

रात 8 बजे

आर्या नंदनी

-प्रसिद्ध गायिका और इंटरनेट म्यूजिक सेन्सेसन

Image may contain: 1 person
आर्या नंदनी

रात 9 बजे

वैभव साक्षी 

– प्रसिद्ध गायिका- सुनाएगी आपको आपका पसंदीदा गीत

वैभव साक्षी

रात 10 बजे

हिमांशु कुमार 

-प्रसिद्ध गायक और इंटरनेट म्यूजिक सेन्सेसन

हिमांशु कुमार

– जब हमने किया है आपके लिए इतने रंगारंग लाइव कार्यक्रम का आयोजन तो रहिये घर पर जनता कर्फ्यू का लुत्फ उठाये हमारे शानदार लाइव के साथ और हमारे साथ मिलकर कहे- “कोरोना” घर पर रहो ना 

 

Abhishek Ranjan Garg

अभिषेक रंजन, मुजफ्फरपुर में जन्में एक पत्रकार है, इन्होंने अपना स्नातक पत्रकारिता...