शिक्षक पात्रता परीक्षा(एसटीईटी)के दौरान मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। उनका आरोप था कि थोड़ा विलंब होने पर उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर दाखिल नहीं होने दिया गया। मुजफ्फरपुर में एसटीईटी परीक्षा के दौरान एलपी शाही इंटरमीडिएट महाविद्यालय, पताही पर हंगामे को देखते हुए पहली पाली की परीक्षा रद कर दी गई है। हंगामा करते हुए परीक्षार्थी प्रश्नपत्र लेकर केंद्र से बाहर निकल गए। कई अपने साथ लेते गए। इधर, राधाकृष्ण केडिया सेंटर पर भी हंगामा हुआ। लेकिन पुलिस ने तत्काल उसपर काबू पा लिया।
एलपी शाही इंटरमीडिएट महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र पर सुबह से ही दूर-दूर से परीक्षार्थी पहुंच गए। परीक्षा 10 बजे शुरू हुई, लेकिन साढ़े 10 बजे तक बहुत से परीक्षार्थियों को बैठने की जगह नहीं मिली। जब बैठने की कोई व्यवस्था नहीं हुई तो हंगामा शुरू हो गया। एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार ने पहुंचकर हंगामा शांत कराया। उसके बाद केंद्राधीक्षक ने सूचना चस्पा कर दिया कि पहली पाली की परीक्षा रद कर दी गई है। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि सेंटर पर बिना सील प्रश्नपत्र आया, जिसका वितरण किया गया। अंग्रेजी के परीक्षार्थियों के बैठने के लिए कमरे का निर्धारण नहीं किया गया था। बहुत गड़बड़ी की जा रही है। इस सेंटर पर केवल महिला परीक्षार्थी शामिल हो रही हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. विमल ठाकुर ने बताया कि एलपी शाही परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक से इस संबंध में रिपोर्ट ली जा रही है। वहां पहली पाली की परीक्षा स्थगित की गई है।
समस्तीपुर में हंगामा
समस्तीपुर के तिरहुत अकेडमी में एसटीइटी अभ्यर्थियों ने हंगामा किया pic.twitter.com/mSAW9sKuIL
— Ajit kumar (@ajitabheek) January 28, 2020
मुजफ्फरपुर के एलपी शाही कॉलेज परीक्षा केंद्र में होने वाली एसटीईटी की पहली पाली अपरिहार्य कारणों से रद कर दी गई है। वहीं, बालूघाट स्थित केडिया गर्ल्स हाईस्कूल में भी परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। उधर, समस्तीपुर के तिरहुत एकेडमी के पास भी एसटीईटी परीक्षार्थियों ने हंगाम किया। इसके बाद सड़क जाम कर दिया। उनका आरोप है कि रिपोर्टिंग टाइम से पहले गेट बंद कर दिया गया था। जिससे वे प्रवेश करने से वंचित हो गए। उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर व मोतिहारी सहित अन्य जिलों में परीक्षा हो रही।
पुलिस ने लाठियां भी चटकाईं
समस्तीपुर में शिक्षक पात्रता परीक्षा के दौरान केन्द्र पर हंगामा कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठियां भी चटकाईं। सुबह प्रथम पाली के दौरान हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों का आरोप है कि निर्धारित समय 9 बजकर 30 मिनट से थोड़ी देरी होने पर परीक्षा केन्द में प्रवेश नहीं करने दिया गया। केन्द्र पर तैनात पुलिस कर्मी व दंडाधिकारी ने अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया। बाबजूद इसके अभ्यर्थि उग्र हो गए। तिरहुत एकेडमी परीक्षा केन्द्र के निकट अभ्यर्थियों ने सड़क जाम कर दिया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए एहतियातन पुलिस ने लाठियां चटकाईं।
सख्त जांच
समस्तीपुर के 16 केन्द्रों पर एसटीइटी परीक्षा निर्धारित समय से प्रारंभ हुई। परीक्षा केन्द्र पर मुख्य द्वार के बाहर हीं परीक्षार्थियों की जांच की गई। परीक्षा की पवित्रता को बनाये रखने के लिए किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। परीक्षार्थी अपने साथ मोबाइल, ब्लू-टूथ,इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को परीक्षा केन्द्र के बाहर नहीं ले जा सकते। केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड पर छपे फोटो से मिलान अच्छी तरह कर से करने का निर्देश दिया गया है। सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
Input : Dainik Jagran