स्पेशल टास्क फ़ोर्स की टीम को फिर एक बड़ी कामयाबी मिली है. समस्तीपुर के जिस आ’तंक को वहां की पु’लिस टीम नहीं पकड़ पाई, उसे एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा है. एसटीएफ की गि’रफ्त में आये इस आतं’क का नाम चंदन यादव है. काफी समय से जिला पु’लिस को इसकी तलाश थी. लेकिन वहां की टीम इसे पकड़ नहीं पाई थी.

इसके बाद फरार चल रहे इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी का टास्क पुलिस मुख्यालय ने एसटीएफ को सौंप दिया. इसके बाद एसटीएफ की एसओजी-1 की टीम चंदन यादव की तलाश में जुट गई थी. समस्तीपुर के आतंक चंदन यादव को एसटीएफ की टीम ने स्पेशल इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया.

चंदन के अलावा टीम के हाथ  उसके तीन गुर्गे भी लगे. जिनमें ओम कुमार, कुलदीप कुमार और अक्षयमान चंदा शामिल हैं. इन अपराधियों के पास से एसटीएफ की टीम ने 3 देशी कट्टा, 9एमएम की एक पिस्टल, दो मास्केट राइफल, 9 एमएम की 6 गोली और .315 बोर की 10 गोली बरामद किया है. इस पूरी कार्रवाई पर एसपी रंजीत मिश्रा खुद नजर रख रहे थे.

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.