समुद्री तूफान ‘दाना’ बंगाल की खाड़ी से उठते हुए तेजी से पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है और 25 अक्टूबर को ओडिशा और बंगाल से टकराने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस तूफान से ओडिशा और बंगाल में भारी तबाही हो सकती है। तटवर्ती क्षेत्रों में तटरक्षक बल पूरी तरह अलर्ट पर हैं। इसके अलावा, बिहार और झारखंड में भी इस तूफान का असर पड़ने की संभावना जताई गई है।
ओडिशा के तट से टकराते वक्त तूफान की हवा की गति 120 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है। इसके असर से बिहार के झारखंड से सटे जिलों में 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह बारिश हो सकती है। भागलपुर, जमुई, मुंगेर, नालंदा, गया, पूर्णिया समेत अन्य जिलों में 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। पटना में 25 अक्टूबर को बादल छाए रहेंगे।
तूफान के कारण 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिनमें पटना-पुरी स्पेशल, पटना-एर्णाकुलम और मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। 23 से 26 अक्टूबर के बीच कई अन्य ट्रेनें भी रद्द रहेंगी।