चुनाव के दौरान वोट की आशा में लैपटॉप, टैबलेट और साइकल जैसी चीजें को मतदाओं में बांटना सियासी पार्टियों के आम शगल में शुमार रहता है। मगर आंध्र प्रदेश में सियासी पार्टियां चुनाव के मद्देनजर कंडोम बांट रही हैं। लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में कंडोम का पैकेट प्रचार के लिए नया हथकंडा बन गया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां प्रमुख पार्टियां जनता के बीच अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न वाले कंडोम के पैकेट बांट रही हैं।
Leaders of the ruling YSR Congress Party in Andhra Pradesh and the opposition Telugu Desam Party distributed packets featuring their party symbols https://t.co/A1LYwEvsJw
— IndiaTodayFLASH (@IndiaTodayFLASH) February 22, 2024
Protection against politics?
Videos go viral wherein #condom packs marked with symbols of either parties, the ruling @YSRCParty and the lead opposition, @JaiTDP are seen, allegedly being distributed. #YSRCP#TDP #JanaSenaParty #AndhraPradeshElections2024 pic.twitter.com/r6DEiEuLR4
— Apoorva Jayachandran (@Jay_Apoorva18) February 21, 2024
తమ పార్టీ ప్రచారం కోసం చివరికి ప్రజలకు కండోమ్లు కూడా పంపిణీ చేస్తోంది @JaiTDP. ఇదెక్కడి ప్రచార పిచ్చి? నెక్ట్స్ వయాగ్రాలు కూడా పంచుతారేమో? కనీసం అక్కడితోనైనా ఆగుతారా? లేకపోతే మున్ముందు ఇంకా దిగజారుతారా @ncbn @naralokesh @PawanKalyan? #EndofTDP https://t.co/hnflIp8F8I
— YSR Congress Party (@YSRCParty) February 21, 2024
सियासी पार्टियों के चुनाव चिह्न वाले यह कंडोम के पैकेट अब सोशल मीडिया वायरल हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और प्रमुख विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) दोनों पार्टियों के चुनाव चिह्न वाले कंडोम पैकेट, कथित तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं में बांटे जा रहे हैं।
ऐसा बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए घर-घर जाकर प्रचार करने वाले पार्टी नेता कंडोम के पैकेट भी बांट रहे हैं। हालांकि, दोनों पार्टियों ने कंडोम बांटने के लिए एक-दूसरे की आलोचना की। बावजूद इसके दोनों पार्टियां इस कार्य को जारी रखी हुई हैं। वाईएसआरसीपी ने एक्स पर टीडीपी को आड़े हाथों लेते हुए पूछा है कि पार्टी कितना नीचे गिरेगी।
जगन मोहन रेड्डी की पार्टी ने पूछा, “क्या यह काम कंडोम बांटने के साथ बंद हो जाएगा या पार्टी जनता के बीच वियाग्रा भी बांटना शुरू कर देगा?” जवाब में, टीडीपी ने भी वाईएसआरसीपी की चुनाव चिह्न लगे समान कंडोम के पैकेट को पोस्ट करते हुए पूछा कि क्या जनग मोहन रेड्डी की पार्टी इसके बारे में बात कर रही है?
Source : Hindustan