PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है। कहा कि जमीन पर उसके वाजिब हकदार को कब्जा दिलायें। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में जमीन पर अवैध कब्जा करने और पदाधिकारियों की उसमें मिलीभगत की कई शिकायतें मुख्यमंत्री के पास पहुंचीं। यहां तक कि सरकारी जमीन पर भी दबंगों ने कब्जा कर रखा है।

सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 79 लोगों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें सीएम को बताईं। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के आलाधिकारियों को इनके शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। सुपौल जिले से आयी महिला ने गुहार लगाई कि मेहनत-मजदूरी कर बड़ी मुश्किल से पैसा जुटाकर साढ़े सात डिसमिल जमीन ली थी। दाखिल-खारिज हो गया है। पर गांव के दबंग ने मेरी जमीन हड़प ली है। सुपौल जिले से आए एक फरियादी ने कहा कि उनकी जमीन पर तीन साल से अवैध तरीके से लोगों ने कब्जा कर लिया है। किशनगंज से आए एक युवक ने शिकायत की कि सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। राजस्व कर्मचारी सरकारी जमीन की ऑनलाइन जमाबंदी करते हैं। इस संबंध में हमलोगों ने आवेदन दिया था, मगर उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

nps-builders

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव को फोन कर कहा- देखिए, आपके अफसर गड़बड़ कर रहे हैं। मामले की जांचकर उचित कार्रवाई करिए। सुपौल जिले से आए एक फरियादी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के लिए भूमि जिस व्यक्ति ने दान दी थी, उन्हीं के द्वारा स्कूल की दान की हुई भूमि पर मकान का निर्माण कराया जा रहा है। रोहतास जिले से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि उसके पिता की वर्ष 2016 में मृत्यु होने के बाद उनकी पुश्तैनी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जाकर घेराबंदी कर ली है। अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Source : Hindustan

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *