प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने पटना एयरपोर्ट के आस-पास स्थित मांस-मछली की दुकानों को हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर कहा है कि कई बार के निर्देशों के बावजूद इन दुकानों को क्यों नहीं हटाया जा रहा है। इन दुकानों के कारण पक्षियों का जमावड़ा हो रहा है, जो एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है। इस समस्या के समाधान के लिए निगम को अभियान चलाकर जल्द से जल्द इन दुकानों को हटाने का निर्देश दिया गया है।
आयुक्त ने कहा कि जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा और नागरिक सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मांस-मछली की दुकानों को हटाने की कार्रवाई तेज की जाए।
इस दौरान, नगर निगम अधिकारियों ने जानकारी दी कि अतिक्रमण अभियान के तहत कई दुकानों को पहले ही हटाया जा चुका है, और शेष दुकानों को भी जल्द ही हटाया जाएगा। आयुक्त ने पेड़ों की छंटाई के निर्देश भी दिए ताकि पक्षियों का आकर्षण कम हो और एयरपोर्ट की सुरक्षा और सुगम हो।