आस्था के महापर्व छठ पूजा पर इस बार बिहार में शिक्षकों को छुट्टी नहीं मिलेगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार शिक्षकों और प्रधानाचार्य को स्कूलों में आना होगा, जबकि बच्चों के लिए छुट्टी होगी। बता दें कि इस बार 17 नवंबर से नहाय-खाय से चार दिवसीय छठ पूजा प्रारंभ हो रहा है। 19 नवंबर को अस्तचलगामी अर्घ्य दिया जाएगा। वहीं 20 नवंबर को प्रात:काल का अर्घ्य होगा।

शिक्षकों की छुट्टी रद्द करने का आदेश जारी करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारियों की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग पटना के ज्ञापांक 321 / C दिनांक 8.11.2023 के आलोक में दिनांक 13 से 21 नवम्बर तक विद्यालय अध्यापक के विद्यालय में योगदान करने का कार्यतालिका निर्धारित की गई हैं। अतः आपको निदेश दिया जाता है कि अपने प्रखंड के सभी प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अवकाश अवधि में अपने विद्यालय में उपस्थित रहने का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। इस अवधि में प्रधानाध्यापक कम्पोजिट ग्रान्ट मद में विकासात्मक कार्य करेंगे तथा विद्यालय अध्यापक को योगदान स्वीकार कर अग्रेतर कार्यवाई करेंगे।

गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से चयनित तकरीबन 1.10 लाख नए शिक्षकों की स्कूलों में तैनाती 21 नवंबर तक कर दी जाएगी। शिक्षकों के योगदान दिये जाने तक शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी। इसे सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को दी गई है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेज निर्देश दिया था।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD