इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग लेंगी और 13 अलग-अलग वेन्यू पर 74 मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 25 मई को आयोजित किया जाएगा।
#AD
#AD
स्वास्थ्य मंत्रालय ने विज्ञापनों पर जताई आपत्ति
इस बीच, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने IPL चेयरमैन को एक पत्र भेजकर टूर्नामेंट के दौरान तंबाकू और शराब के विज्ञापनों पर रोक लगाने की मांग की है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि भारत में कैंसर, फेफड़ों की बीमारी, डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी गैर-संचारी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनमें तंबाकू और शराब का प्रमुख योगदान है। मंत्रालय के अनुसार, तंबाकू से होने वाली मौतों के मामले में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है, और हर साल करीब 14 लाख मौतें शराब के सेवन से होती हैं।
IPL 2025 में विज्ञापन प्रतिबंध की सिफारिश
स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि IPL देश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट है और इसके जरिए अप्रत्यक्ष रूप से तंबाकू और शराब के उत्पादों का प्रचार होता है। इसीलिए स्टेडियम परिसरों के अंदर और बाहर, साथ ही टेलीविजन प्रसारण के दौरान भी इन विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा, IPL से जुड़े इवेंट्स के दौरान तंबाकू और शराब उत्पादों की बिक्री पर भी रोक लगाने की बात कही गई है।
IPL 2025: कब और कहां होंगे प्लेऑफ मुकाबले?
IPL 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा, जबकि टूर्नामेंट का समापन 25 मई को फाइनल के साथ होगा। प्लेऑफ मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में, जबकि क्वालिफायर-2 और फाइनल कोलकाता में होगा।
इस सीजन में भी कुल 10 टीमें 65 दिनों तक 74 मुकाबलों में हिस्सा लेंगी, जो कि भारत के 13 अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे।