इंतजार की घड़ियां खत्म हो गायी और आज बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट घोषित हो गया। हर बार की तरह परिणाम बहुत अच्छा रहा। बच्चों में खुशी का माहौल नजर आया। 2022 में करीब 13 लाख परीक्षार्थी ने अपनी भागीदारी दी।
परिणाम आज 16 मार्च को दोपहर 3 भी घोषित हुआ जिसमें साइंस से 83.17 फीसदी छात्र पास हुए। सौरभ कुमार और अर्जुन ने किया टॉप और राज रंजन दूसरे स्थान पर रहे।
मुजफ्फरपुर के APS PHYSICS CLASSES से खबर आई है कि वहा के बच्चों ने अव्वल अंक प्राप्त करते हुए अपने कोचिंग और टीचर का नाम ऊंचा किया। अमन प्रताप सर ने बताया कि PCMB में हाईएस्ट 91% रहा एवं फिजिक्स में 92 अंक उच्च रहा।
उनके कोचिंग के छात्र आदित्य रंजन को 91%, आदित्य राज को 80%, मुस्कान 82%, रोहन 81%, प्रिया 70%, विश्वजीत 77%, सुमित 73%, सलोनी 80%, शाहिद 79%, आदित्य 69%, स्नेहा 71%, रौशन 78%, शुभम 70% एवं अन्य बच्चे इसी प्रकार अंक प्राप्त कर अपने शिक्षक के साथ अपने परिवार का भी सर गर्व से ऊंचा किया। मुजफ्फरपुर नाउ सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं देता है।