परिश्रम इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने JEE-Main Final 2024 के परिणाम में एक नया इतिहास रचा है। इस बार संस्थान के TOP चार छात्रों ने उच्च प्रतिशत स्कोर के साथ प्रमुख स्थान हासिल किया है।

संस्थान के छात्रों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के जरिए संस्थान को गौरवान्वित किया है। उनमें से पार्थ पोद्दार 99.72, मनश्वी भूषण 99.58, हेमन्त जगनानी 99.35 और आयुष प्रवीण 99.11 Percentile ला कर संस्थान का नाम रोशन किया।

इसके साथ ही, संस्थान के कई छात्रों ने भी JEE-Main परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उनमें यशश्वनी जीत (98.8), दिवयान्सु बन्धु (98.44), सान्तानु सिंह (98.29), प्राज्ञी मनी (98.26), रौनक कुमार (98.14), मयंक कश्यप (97.86), आर्यन कृष्णा (97.42), विज्या (97.21), राशी रंजन (97.16), आरम्भिका (96.69), श्रृषिकेश प्रिय (96.65), आदित्य राज (96.62), अमृत राज (95.62), और रितु शर्मा (95.04) भी हैं।

संस्थान के डायरेक्टर श्री विश्व प्रताप सिंह और श्री अभिषेक चंद्रा ने छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें उनके भविष्य की शैक्षिक यात्रा में सफलता की शुभकामनाएं दी।

इस सफलता के साथ, परिश्रम इंस्टीट्यूट ने एक और बार अपने छात्रों की मेहनत और उनके शिक्षा के क्षेत्र में उनकी प्रगति को साबित किया है।

यह इतिहास बनाने वाले छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने समाज में उत्कृष्टता की ओर एक नई मिला दी है। संस्थान के इन छात्रों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD