मुजफ्फरपुर। भारतीय खाद्य निगम के मंडल कार्यालय, मुजफ्फरपुर में नराकास (नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति), मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजभाषा कार्यशाला एवं संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न कार्यालयों के प्रतिनिधियों और निगम के अधिकारियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में नराकास के अध्यक्ष एवं बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक श्री शैलेन्द्र प्रसाद उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय खाद्य निगम, मंडल कार्यालय मुजफ्फरपुर के मंडल प्रबंधक श्री आयुष्मान शुक्ला ने की। समारोह में भारतीय खाद्य निगम के राजभाषा अनुभाग के श्री आदित्य अनुराग और श्रीमती पूनम कुमारी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि और मंडल प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतिभागियों ने राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार में अपना योगदान देते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन श्री आदित्य अनुराग द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया, जिन्होंने मंच पर उत्साह और अनुशासन बनाए रखा। अंत में कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों और अतिथियों को उनके सहयोग और योगदान के लिए सराहा गया।
इस आयोजन ने राजभाषा हिंदी के महत्व को पुनः स्थापित किया और सरकारी कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग को प्रोत्साहित किया।