बिहार में सुधा दूध पीने वालों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (COMFED) ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है, जो 22 मई से प्रभावी होगा। नई कीमतों के अनुसार, सुधा गोल्ड फुल क्रीम दूध अब 62 रुपये की जगह 65 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा।
सुधा शक्ति दूध की दर 55 से बढ़कर 57 रुपये और गाय का दूध अब 52 की बजाय 54 रुपये प्रति लीटर में बिकेगा। हालांकि, घी, दही, लस्सी, पेड़ा जैसे अन्य दुग्ध उत्पादों की कीमतों में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बिहार के साथ-साथ झारखंड में भी सुधा दूध के दाम बढ़ाए गए हैं और दोनों राज्यों के लिए अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल अमूल डेयरी ने भी दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी, जिससे अमूल गोल्ड, गाय का दूध और अन्य वेरिएंट्स महंगे हो गए थे।